[ad_1]
उद्घाटन में गायक सुधीर नरायण के साथ कलाकारों ने “विश्व बंधुत्व“ पर आधारित गीत ‘लेकर मन में भाव विश्व बंधुत्व का, हमने प्रेम के सदा तराने गाए हैं‘ को प्रस्तुत किया। इस दौरान कमिश्नर अमित गुप्ता, नगर आयुक्त निखिल टी फुंडे, सीडीओ ए मणिकंडन, एडीए उपाध्यक्ष चर्चित गौड़, एडीएम यशवर्धन श्रीवास्तव मौजूद रहे।
कश्मीर से केरल तक की दिखेगी आर्ट
ताज महोत्सव में कश्मीर से केरल तक के शिल्पियों की कला नजर आएगी। कमिश्नर अमित गुप्ता ने बताया कि आंध्र प्रदेश, बिहार, छत्तीसगढ़, गुजरात, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र, तेलंगाना, पंजाब, राजस्थान, दिल्ली के अलावा उत्तर प्रदेश के वाराणसी, मेरठ, भदोही, सहारनपुर आदि जनपदों के शिल्पी प्रमुख रूप से आए हैं। इन शिल्पियों के बेहतरीन शिल्प जैसे आंध्र प्रदेश व बिहार का सिल्क एवं ड्रेस मैटीरियल, जम्मू-कश्मीर का सूट एवं शाल, वाराणसी का सूट एवं साड़ी, पिलखुआ की बेडशीट, सहारनपुर का फर्नीचर, खुर्जा की पोटरी, फरीदाबाद का टेराकोटा, भदोही का कालीन मिलेगा।
ताजनगरी मोड़ पर लगाया बैरियर, रोके सैलानी
ताज महोत्सव के उद्घाटन पर ताजनगरी मोड़ पर ही पार्किंग के सामने पुलिस ने बैरियर लगा दिया। उससे आगे होटल में ठहरे पर्यटकों, स्थानीय लोगों के वाहनों को रोक दिया और उनसे पैदल जाने के लिए कहा गया। क्षेत्रीय निवासी और होटल एसोसिएशन अध्यक्ष राकेश चौहान ने बताया कि बैरियर से आगे किसी को वाहन ले जाने नहीं दिया, जबकि अमरलोक कऍलोनी, धांधूपुरा रोड, जालमा के सामने लोग शाम को ऑफिस से लौट रहे थे। इन सभी को पैदल जाने के लिए कहा गया।
गणपत्ति बप्पा मोरया ने झुमाए दर्शक
बॉलीवुड गायक अमित मिश्रा ने देर रात मंच पर जैसी ही एंट्री की, दर्शकों ने जोरदार सीटियों और तालियों से उनका स्वागत किया। युवाओं की संख्या दर्शकों में ज्यादा थी, जो अमित मिश्रा के गणपत्ति बप्पा मोरया, फिकर नॉट, बुलेया और गलती से मिस्टेक हो गया…जैसे गीतों पर उनके साथ ही थिरकते नजर आए।
[ad_2]
Source link