[ad_1]
आपस में ही भिड़े दो फोटोग्राफर
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
ताजमहल में मंगलवार को विदेशी सैलानियों की फोटो खींचने को लेकर दो फोटोग्राफर्स आपस में भिड़ गए। फोटो खींचने को लेकर हुई तू-तू मैं-मैं के चलते आसपास भी़ड़ इकट्ठा हो गई। इस दौरान किसी पर्यटक ने लड़ते हुए फोटोग्राफरों का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग घटनाक्रम की जांच कराने की बात कह रहा है।
विश्वदाय स्मारक ताजमहल में हर रोज हजारों की संख्या में विदेशी सैलानी घूमने आते हैं। ज्यादातर विदेशी सैलानी गाइड और फोटोग्राफर की बुकिंग पहले ही कर लेते हैं। वहीं तमाम पर्यटक ताजमहल आने के बाद गाइड और फोटोग्राफर का चयन करते हैं।
ऐसे ही विदेशी सैलानियों का एक दल दोपहर करीब 12 बजे ताजमहल पहुंचा। दल में महिला और पुरुष मिलाकर करीब एक दर्जन सदस्य थे। ताजमहल फोरकोर्ट पर परंपरागत परिधान में सैलानियों को देखते ही दो फोटोग्राफर उनपर अपना-अपना दावा पेश करने लगा। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दोनों के बीच गाली-गलौज भी हुई। बाद में साथी फोटोग्राफर्स ने बीच-बचाव कराकर मामला शांत कराया। इस दौरान सैलानी थोड़े सहमे से नजर आए और दोनों ही फोटोग्राफर्स से फोटो खिंचवाने के बजाए आगे की ओर बढ़ गए।
पर्यटकों को करते हैं परेशान
पूर्व में ताजमहल में फोटोग्राफी के लिए नंबर सिस्टम चलता था। उसमें कई बार पुराने फोटोग्राफर्स पर अच्छे क्लाइंट हथियाने का आरोप लगता था। वर्तमान में कुछ फोटोग्राफर्स के गाइड सेट हैं तो कुछ व्यक्तिगत रूप से सैलानियों से वार्ता कर फोटो खींचते हैं।
अभी तक पहचान नहीं
झगड़ने वाले फोटोग्राफर्स की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है। दोषी फोटोग्राफर्स की पहचान करा कार्रवाई की जाएगी। – प्रिंस वाजपेई, सहायक संरक्षण ताज
[ad_2]
Source link