[ad_1]
ताजमहल के दीदार को पहुंचे पर्यटक
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
ताजमहल आने वाले विदेशी पर्यटकों के आतिथ्य में भी घपला हो रहा है। उनकी वेलकम किट से कैरी बैग गायब है। पर्यटकों को सिर्फ शू-कवर व पानी की बोतल मिल रही है। एक कैरी बैग की कीमत 4.50 रुपये है। हर दिन चार से 5000 विदेशी आते हैं। इससे कैरी बैग की आड़ में रोज 20 से 25 हजार रुपये का घपला हो रहा है।
[ad_2]
Source link