[ad_1]
विस्तार
देशभर के 3695 संरक्षित स्मारकों और स्थलों में से ताजमहल नंबर वन पर है। दुनिया के सातवें अजूबे ताजमहल को देखने के लिए देश में सबसे ज्यादा सैलानी आ रहे हैं। इस सूची में आगरा किला पांचवें नंबर पर है। जबकि शहर का तीसरा यूनेस्को विश्वदाय स्मारक फतेहपुर सीकरी टॉप-10 में भी जगह नहीं बना पाया है।
वरिष्ठ अधिकारी केसी जैन ने आरटीआई के जरिए संस्कृति मंत्रालय से यह जानकारी हासिल की है। वित्तीय वर्ष 2021-22 में सबसे ज्यादा पर्यटक ताजमहल पर पहुंचे थे, जिनसे टिकट के रूप में 25.61 करोड़ रुपये की आय हुई, जबकि 2019-20 में यह 97.11 करोड़ तक पहुंच गई थी। तब सैलानियों की संख्या 51 लाख थी, जबकि साल 2021-22 में यह 33 लाख रह गई।
देश में यह है टॉप-10 स्मारक
ताजमहल, आगरा
लाल किला दिल्ली
मल्लापुरम, चेन्नई
कुतुबमीनार, दिल्ली
आगरा किला
गोलकुंडा, हैदराबाद
सूर्य मंदिर, कोणार्क
अगुड़ा किला, गोवा
चित्तौड़गढ़ किला
शनिवारवाड़ा
पार्किंग सुविधा पर्याप्त नहीं
अधिवक्ता केसी जैन ने बताया कि ताजमहल भले ही टॉप पर हो, पर पर्यटकों के लिए पार्किंग सुविधा अपर्याप्त है। ताज की 500 मीटर परिधि में रखरखाव, सफाई, हरियाली का अभाव है। वीक एंड पर भारी भीड़ में अव्यवस्थाओं के बीच ताज देखना किसी सजा से कम नहीं। इसमें सुधार होना चाहिए।
[ad_2]
Source link