[ad_1]
35 हजार ने निहारा ताज
गर्मियों में ताजमहल सुबह साढ़े पांच बजे ही खुल जाता है और शाम को 7 बजे के बाद बंद होता है। इस तरह 13 घंटे से ज्यादा का समय पर्यटकों को दीदार के लिए मिलता है, पर इन दिनों सर्दी के कारण पर्यटक दोपहर 12 बजे ही पहुंच रहे हैं और ताज के गेट से पर्यटकों का प्रवेश 4.45 बजे बंद हो रहा है। इन चार घंटों में ही 30 से 35 हजार सैलानी ताज में प्रवेश कर रहे हैं, जिस वजह से हर दिन मारामारी मच रही है। प्रवेश और निकासी एक ही गेट से होने के कारण पर्यटक परेशान हैं। एएसआई ने टिकट विंडो पर काउंटर बढ़ाए हैं, पर ऑनलाइन टिकट खरीदने की अपील की है।
भीड़ से बचना है तो ये करें
– ताज आने से पहले ऑनलाइन टिकट बुक कराएं
– asipayumoney.com तथा ट्रेवल वेबसाइटों से लें टिकट
– ताज के गेट पर विंडो की जगह यूपीआई से स्कैन कर टिकट खरीदें
– शाम की जगह सुबह 11 बजे से पहले ताज देखने के लिए पहुंचें
– अपने साथ कोई हथियार, प्रतिबंधित वस्तु लेकर न जाएं, सुरक्षा जांच में रोके जाएंगे
– मुख्य गुंबद और शाहजहां की कब्रें देखनी हैं तो ऑनलाइन टिकट ही खरीदें
स्मारक पर्यटक
ताजमहल 34993
आगरा किला 7610
फतेहपुर सीकरी 2027
सिकंदरा 1557
एत्माद्दौला 914
महताब बाग 490
रामबाग 222
मरियम टूम 66
[ad_2]
Source link