[ad_1]
ताज पर बिगड़ी विदेशी पर्यटक की तबीयत
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
ताजमहल पर विश्वदाय सप्ताह के अंतिम दिन फिर एक पर्यटक की तबीयत खराब हो गई। हालांकि पर्यटक के साथ मौजूद पति ने उन्हें मौके पर संभाला। पुरातत्व विभाग और सुरक्षाकर्मियों ने पर्यटक को एंबुलेंस तक पहुंचाया। जहां से उन्हें अस्पताल भेज दिया गया।
शनिवार को ताजमहल पर सुबह से ही देसी और विदेशी पर्यटकों की भीड़ पूर्वी और पश्चिमी गेटों पर उमड़ना शुरू हो गई थीं। संरक्षण सहायक ताजमहल प्रिंस वाजपेयी ने बताया कि सुबह पूर्वाह्न 11:30 बजे नीदरलैंड के दंपती ताजमहल घूमने के बाद पूर्वी गेट से बाहर निकल रहे थे। इसी दौरान जॉन पीटर जकोसियस की पत्नी क्लाडेफ्टे काइंड्स की तबीयत बिगड़ गई। गेट पर मौजूद पुरातत्व और सुरक्षा कर्मियों ने एंबुलेंस से पर्यटक को शांति मांगलिक अस्पताल में भर्ती कराया।
उधर, ताजमहल पर भीड़ के चलते टिकट और प्रवेश के लिए लंबी-लंबी लाइन लगी रही। टिकट से लेकर ताज के भीतर प्रवेश करने तक करीब 45 से 50 मिनट का समय पर्यटकों को लगा। वहीं गोल्फ कार्ट के लिए भी सैलानी इंतजार करते नजर आए।
ये भी पढ़ें – Captain Shubham: गहरी नींद में सो गया शुभम… जागती रही मां, दुलारती रहीं वर्दी; सीने से लगाए रखी बेटे की फोटो
रात्रि दर्शन के सभी स्लॉट फुल
ताजमहल पर रात्रि दर्शन के लिए शनिवार को सभी टिकटों की बिक्री हो गई। पूर्णिमा से दो दिन पहले और दो दिन बाद तक होने वाले रात्रि दर्शन में शनिवार को पहला दिन था। संरक्षण सहायक ने बताया कि शनिवार को ताज रात्रि दर्शन के सभी स्लॉट फुल हैं। 50-50 पर्यटकों के आठ ग्रुप रात 8 बजे से 12 बजे की बीच चांदनी रात में ताज का दीदार कर सकेंगे।
ये भी पढ़ें – Captain Shubham: ‘आपने बेटा और सेना ने जांबाज अफसर खो दिया’, रक्षा मंत्री का संदेश लाए रक्षा मंत्रालय के अफसर
न्यूमेरिक्स
– 31455 भारतीय पर्यटक पहुंचे
– 35036 कुल पर्यटकों ने खरीदा टिकट
– 3179 विदेशी पर्यटकों ने निहारा ताज
[ad_2]
Source link