[ad_1]
ताजमहल में पर्यटकों की भीड़
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
ताजमहल का क्रेज शनिवार को फिर लोगों के सिर चढ़कर बोला। देसी-विदेशी 30,600 लोगों ने ताज का दीदार किया। वहीं आगरा व आसपास के स्कूलों के दर्जनों दल भी बच्चों को पिकनिक पर लेकर पहुंचे।
बीते सप्ताह प्रारंभिक पात्रता परीक्षा होने के कारण परीक्षा देने आए अभ्यर्थी और उनके परिजन ने भी ताजमहल का दीदार किया था। जिससे पर्यटकों का आंकड़ा 44 हजार पहुंच गया था। इस शनिवार 27,005 देसी और 3124 विदेशी पर्यटक ताजमहल देखने पहुंचे। इसमें सार्क दशों के 460 व अन्य 11 को मिलाकर कुल 30,600 सैलानियों ने ताज देखा।
दो पर्यटकों के खोए मोबाइल लौटाए
शनिवार को तेलंगाना के हैदराबाद से आई दिव्या का मोबाइल शिल्पग्राम पार्किंग में खो गया। दिव्या ने 112 नंबर पर कॉल किया। पुलिस ने पर्यटक को उनका मोबाइल सौंपा। उन्हें होटल तक छोड़ कर आई। दूसरा मोबाइल जालंधर पंजाब के जटकरन थापर का खोया। संरक्षण सहायक ताजमहल प्रिंस वाजपेयी ने बताया कि पंजाब के पर्यटक का मोबाइल विभाग के कर्मचारी बिजेंद्र को मिला था, जिसे पर्यटक को सौंप दिया गया।
[ad_2]
Source link