[ad_1]
ताजमहल
– फोटो : PTI
विस्तार
ताज ट्रिपेजियम जोन (टीटीजेड) में एक तरफ 60 हजार वाहन बिना प्रदूषण प्रमाण पत्र दौड़ रहे हैं, दूसरी तरफ ताजमहल की 50 मीटर परिधि में वाहन काला धुआं उगल रहे हैं। 500 मीटर परिधि में प्रतिबंध हैं, फिर भी प्रदूषण फैला रहे इन वाहनों की जांच हो रही न कोई रोकटोक।
पुरानी मंडी चौराहा से ताजगंज पुलिस थाना होते हुए पूर्वी गेट स्थित पाठक प्रेस तक धड़ल्ले से ताजमहल की प्रतिबंधित परिधि में वाहन दौड़ रहे हैं। रात में लोडिंग व अनलोडिंग हो रही है। यह स्थिति तब है जब सुप्रीम कोर्ट ताजमहल के आस-पास प्रदूषण को लेकर सख्त है। ताज के दक्षिण गेट स्थित कटरों में बिना किसी रोकटोक दुपहिया से लेकर चार पहिया तक दौड़ रहे हैं। चेक पोस्ट पर पुलिस कर्मी तैनात हैं, लेकिन बिना पास के दौड़ रहे वाहनों की जांच नहीं हो रही। 50 मीटर में दौड़ते वाहनों के धुएं से ताजमहल पर प्रदूषण का दुष्प्रभाव पड़ सकता है।
ये भी पढ़ें – छोटी-मोटी चोरी नहीं, बड़ा टारगेट: कोरियर कंपनी के कंटेनर उड़ाने में माहिर पांच गिरफ्तार, सिपाही की तलाश जारी
नीरी से मांगी थी रिपोर्ट
सितंबर 2023 में सुप्रीम कोर्ट ने ताजमहल की दीवार से 500 मीटर परिधि में व्यवसायिक गतिविधियां बंद करने के आदेश दिए थे। इसके विरुद्ध ताजगंज के व्यापारियों ने अपील की। सुप्रीम कोर्ट ने नीरी की टीम को जांच के लिए भेजा था। नीरी को रिपोर्ट सुप्रीम कोर्ट में पेश करनी है। जिसके बाद कोर्ट मामले पर सुनवाई करेगा।
[ad_2]
Source link