[ad_1]
ताजमहल में बिगड़ी पर्यटक की तबीयत
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
आगरा में ताजमहल पूर्वी गेट पर सोमवार को रक्तचाप बढ़ने से एक गुजराती पर्यटक की तबीयत खराब हो गई। पर्यटन पुलिस की मदद से उन्हें अस्पताल भेजा गया। वहीं सोमवार को 19,894 सैलानियों ने ताज का दीदार किया। इसमें 1916 विदेशी और 17,762 देसी सैलानी रहे।
सोमवार सुबह लगभग 9:40 बजे गुजरात जोरावागो निवासी चौहान रावजी भाई (54) की तबीयत अचानक खराब हो गई। उन्हें घबराहट के साथ चक्कर महसूस हो रहा था। परिजन ने सहारा देकर बिठाया। तब तक पर्यटन पुलिसकर्मी भी आ गए। एंबुलेंस से अस्पताल भेजा। जांच में चिकित्सकों ने रक्तचाप बढ़ा हुआ बताया। प्राथमिक उपचार के बाद परिजन उन्हें डिस्चार्ज करा अपने साथ ले गए।
पर्यटन पुलिस ने की मदद, दिलवाए रुपये
ब्राजील से आगरा घूमने आए मैथ्यूज बोरगेज का पासपोर्ट गोवा भ्रमण के दौरान खो गया था। पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराने के बाद पासपोर्ट की प्रति भी प्राप्त कर ली गई थी। पासपोर्ट संख्या भिन्न होने के कारण पोस्ट ऑफिस कर्मी सैलानी का भुगतान नहीं कर रहे थे। पर्यटन थानाध्यक्ष नीलम राणा ने पोस्ट ऑफिस कर्मियों को बताया कि पर्यटक के सभी दस्तावेज सही हैं, उन्हें भुगतान किया जा सकता है। जिसके बाद पोस्ट ऑफिस कर्मियों ने सैलानी के धन का भुगतान कर दिया।
[ad_2]
Source link