[ad_1]
ताज का दीदार करने आए कर्नाटक के पर्यटक पर कुत्ते ने बोला हमला
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
आगरा में ताजमहल पर बंदरों के साथ ही आवारा कुत्तों का आतंक भी देखने को मिल रहा है। ताज पूर्वी गेट का एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें कुत्ते ने कर्नाटक के पर्यटक पर हमला बोल दिया। इस हमले के दौरान पर्यटक जमीन पर गिर गया। कुत्ते ने उसके पैर में काट लिया, जिससे वो दहशत में आ गया। मौके पर आए लोगों ने शोर मचाया, जिसके बाद कुत्ता वहां से भाग गया।
यहां की है घटना
ये घटना ताजमहल की पूर्वी गेट की बताई जा रही है। बुधवार को कर्नाटक का पर्यटक ताजमहल का दीदार करने के लिए आया था। बताया गया है कि वो पूर्वी गेट के सामने से गुजर रहा था, तभी एक कुत्ते ने पर्यटक पर हमला बोल दिया। अचानक हुए इस हमले ने पर्यटक को संभलने तक का मौका नहीं दिया।
पैर में काटा
कुत्ते ने पर्यटक के पैर में दो से तीन जगह काट लिया। इस दौरान मौके पर जुटे लोगों ने शोर मचाया, जिसके बाद कुत्ता वहां से भाग गया।
[ad_2]
Source link