[ad_1]
टिकट विंडो पर पर्यटकों ने किया हंगामा
– फोटो : अमर उजाला
ख़बर सुनें
विस्तार
ताजमहल के पश्चिमी गेट टिकट काउंटर पर बुधवार की दोपहर को पर्यटकों ने टिकट न मिलने पर हंगामा, धक्कामुक्की और नारेबाजी की। सुबह कोहरे के कारण पर्यटक अब दोपहर में पहुंच रहे हैं। ऐसे में काउंटर पर दोपहर 12 बजे से शाम 4 बजे के बीच पर्यटकों का दबाव बढ़ रहा है। पर्यटन पुलिस हंगामे की सूचना पर पहुंची और व्यवस्थाएं संभालीं। एएसआई अधिकारियों ने पर्यटकों को परेशानी से बचने के लिए ऑनलाइन टिकट बुक करने के लिए कहा है।
ताजमहल पर बुधवार को 28,479 टिकट बिके, जिनमें से ऑनलाइन 14,770 और ऑफलाइन यानी काउंटर से 13,709 टिकट बेचे गए। काउंटर पर भीड़ दोपहर में ज्यादा रही, जिस वजह से लंबी कतार में पर्यटकों को घंटों लगना पड़ा। नीम तिराहे से ताज के गेट तक पर्यटकों की भारी भीड़ रही। ऑनलाइन टिकट स्कैन न होने पर ऑफलाइन के लिए लोग कतार में लगे और इससे समस्या पैदा हुई।
एएसआई अधिकारी कर चुके हैं ये अपील
एएसआई के अधीक्षण पुरातत्वविद डॉ. राजकुमार पटेल क्रिसमस से नए साल के बीच पर्यटकों से अपील कर चुके हैं कि वह ताज देखने के लिए ऑनलाइन टिकट बुकिंग करने के बाद आएं। इससे कतार में नहीं लगना होगा और यह मारामारी भी नहीं मचेगी। सुरक्षा जांच कतार में भी ऑनलाइन टिकट से आसानी रहती है। ऑनलाइन टिकट को आसानी से मोबाइल से स्कैन किया जा सकता है। जबकि काउंटर पर टिकट लेने पर कॉइन को मशीन पर दिखाने से टर्न स्टाइल (गेट) खुलता है।
स्मारकों पर उमड़े पर्यटक
स्मारक – पर्यटक
ताजमहल – 28,479
आगरा किला – 7748
सिकंदरा – 1252
एत्माद्दौला – 907
महताब बाग – 458
रामबाग – 203
मरियम टूम – 38
[ad_2]
Source link