[ad_1]
By: Inextlive | Updated Date: Fri, 20 Oct 2023 01:00:30 (IST)
कल्चर, क्यूजिन और क्राफ्ट के संगम ताज कार्निवाल में ताजमहल देखने वाले टूरिस्ट पसंद कर रहे हैैं. ताजमहल देखने के बाद में टूरिस्ट्स को एक नया एडवेंचर मिल रहा है. यहां पर वह हॉट एयर बैलून की सवारी कर रहे हैैं और शॉपिंग भी करने के साथ ही विभिन्न जायकों का आनंद भी ले रहे हैैं.
आगरा(ब्यूरो)। ताज कार्निवाल में रोजाना दो हजार से अधिक टूरिस्ट विजिट कर रहे हैैं। महाराष्ट्र से आए टूरिस्ट आदित्य ने बताया कि ताज कार्निवाल काफी अच्छा है। यहां पर घूमने के साथ-साथ खाने-पीने और शॉपिंग करने का मौका मिल रहा है। इसके साथ ही यहां पर हॉट एयर बैलून काफी आकर्षित कर रहा है। बस इसका टिकट का प्राइस काफी ज्यादा है। बैलून से ताजमहल के आसपास के क्षेत्र को देखना काफी अच्छा लग रहा है।
हैदराबाद की आर्ट, लुधियाने का सूट
ताज कार्निवाल में देश के विभिन्न क्षेत्रों से शिल्पी आए हुए हैैं। वह अपनी हस्तकला का यहां पर प्रदर्शन कर रहे हैैं। हैदराबाद से आए विजय पाल सिंह ने बताया कि वह ताज महोत्सव में हर बार आते हैैं। पहली बार ताज कार्निवाल का आयोजन हो रहा है। इसका स्वरूप ताज महोत्सव जैसा तो नहीं है लेकिन यहां पर टूरिस्ट अच्छी संख्या में आ रहे हैैं। वह आयरन से बनी हुई आर्ट बनाकर बेच रहे हैैं। देशी-विदेशी टूरिस्ट इन्हें काफी पसंद कर रहे हैैं। लुधियाना से आए योगेश ने बताया कि वह डिजाइनर सूट के कपड़े सेल करते हैैं। इन पर हाथों से कढ़ाई की जाती है। ताज कार्निवाल में इन्हें काफी पसंद किया जा रहा है। 10 नवंबर तक हम अपनी दुकान लगाएंगे। अभी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। आगे और अच्छा रिस्पॉन्स मिलने की उम्मीद है।
स्टार्टअप को भी मिल रहा स्थान
ग्लास की आकर्षक कैंडल्स को सेल करने वाले आरिफ ने बताया कि उन्होंने सात माह पहले ही अपना स्टार्ट अप शुरू किया है। वह हाथों से बनी हुई कैंडल्स को ऑनलाइन सेल करते हैैं। ताज कार्निवाल में उन्हें अपनी प्रोडक्ट्स को शो करने का मौका मिला है। उन्होंने कहा कि उनके प्रोडक्ट्स को विदेशी टूरिस्ट खूब पसंद कर रहे हैैं।
पर्यटन सूचना केंद्र पर मिल रही जानकारी
ताज कार्निवाल में बने यूपी टूरिज्म की स्टॉल पर यूपी के विभिन्न पर्यटन स्थलों की जानकारी दी जा रही है। आगरा में पर्यटन स्थलों के बारे में भी डिटेल जानकारी दी जा रही है। इसके अतिरिक्त बुद्ध सर्किट, रामायण सर्किट, यूपी के फेस्टिवल और कल्चर की जानकारी दी जा रही है।
ताज कार्निवाल काफी आकर्षित कर रहा है। यहां पर आकर ब्रज की संस्कृति को जानने का मौका मिल रहा है। हॉट एयर बैलून की सवारी काफी मजेदार थी।
– आदित्य, टूरिस्ट
हैदराबाद से हर साल ताज महोत्सव में आता हूं। इस बार ताज कार्निवाल में आया हूं। देशी-विदेशी टूरिस्ट्स की ओर से काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है।
– विजय पाल सिंह, शिल्पी
लुधियाना से आया हूं। हाथ की कढ़ाई वाले सूट सेल कर रहे हैैं। बॉलीवुड स्टाइल के सूट देशी-विदेशी टूरिस्ट्स को खूब भा रहे हैैं। ताज कार्निवाल लंबी अवधि के लिए है। इसमें अच्छी सेल की उम्मीद है।
– योगेश, शिल्पी
हम ग्लास के डिजाइन की आकर्षक कैंडल्स सेल कर रहे हैैं। विदेशी टूरिस्ट इन्हें काफी पसंद कर रहे हैैं। ताज कार्निवाल में अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है।
– आरिफ, शिल्पी
02 हजार टूरिस्ट
रोज आ रहे ताज कार्निवाल में
100 से अधिक लोग कर रहे हॉट एयर बैलून की सवारी
20 हजार पर्यटक रोज आते हैैं ताजमहल पर
[ad_2]
Source link