[ad_1]
ब्लड कैंसर।
– फोटो : अमर उजाला।
विस्तार
आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज में रेडिएशन ऑन्कोलॉजी व मेडिसिन विभाग की ओर से शनिवार को एलटी-4 में हेमेटो ऑन्कोलॉजी विषय पर गोष्ठी आयोजित की गई। इसमें रक्तजनित कैंसर और इसके नवीनतम इलाज की जानकारी साझा की गई। मुख्य अतिथि मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. प्रशांत गुप्ता ने कहा कि ब्लड कैंसर के ज्यादातर लक्षण दरकिनार कर दिए जाते हैं। लक्षणों के प्रति समाज में जागरुकता फैलाने की जरूरत है।
डॉ. प्रशांत गुप्ता ने कहा कि ब्लड कैंसर के मरीज तेजी से बढ़ रहे हैं, यह चिंताजनक है। बीमारी का कैसे प्रारंभिक अवस्था में पता लगा सकें, इसके बारे में हर फिजिशियन को जागरूक करना चाहिए। सीनियर हेमेटोलॉजिस्ट डॉ. रोहित मंगल ने सीबीसी रिपोर्ट में एब्नॉर्मलिटी को पहचानने और उसकी उचित डायग्नोसिस करने के बारे में जानकारी साझा की। सीनियर कैंसर सर्जन डॉ. सुरेंद्र राजावत ने गर्दन में गांठ होने पर उससे संबंधित जांचों और उपचार पर व्याख्यान दिया।
कैंसर विभागाध्यक्ष डॉ. सुरभि गुप्ता ने बताया कि रेडियोथेरेपी व इम्युनोथेरेपी को एक साथ कॉम्बिनेशन में देकर ब्लड कैंसर का इलाज किया जाता है। आजकल प्रयोग में लाई जा रही कार्ट थेरेपी के बारे में भी बताया। जटिल केस पर चर्चा भी की गई। संचालन डॉ. ऐशना, डॉ. जरीन, डॉ. विकास गुप्ता व डॉ. कमल ने किया। धन्यवाद ज्ञापन मेडिसिन विभागाध्यक्ष डॉ. मृदुल चतुर्वेदी ने किया। उप प्राचार्य डॉ. टीपी सिंह, डॉ. धर्मेंद्र कुमार, डॉ. अखिल प्रताप सिंह, डॉ. मनीष बंसल, डॉ. तबस्सुम समानी, डॉ. पूजा अग्रवाल, आयोजन की चेयरपर्सन डॉ. नीतू चौहान, डॉ. रूपाली, डॉ. प्रीति भारद्वाज, डॉ. प्रभात अग्रवाल, डॉ. अपराजिता के अलावा पीजी व एमबीबीएस के विद्यार्थी उपस्थित रहे।
[ad_2]
Source link