[ad_1]
ख़बर सुनें
कासगंज। ग्राम पंचायतों में तैनात तीन सफाई कर्मियों पर सेवा समाप्ति की तलवार लटक गई है। इनमें से दो कर्मियों पर लगातार अनुपस्थित रहने एवं एक कर्मी पर अपने स्थान पर दूसरे से कार्य कराने का आरोप है। डीपीआरओ ने तीनों कर्मियों को सेवा समाप्ति की चेतावानी देते हुए नोटिस जारी किया है।
शासन से ग्राम पंचायातों की सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए जिले की 423 ग्राम पंचायतों में सफाई कर्मियों की तैनाती की गई है, लेकिन सफाई कर्मियों के अनुपस्थित रहने एवं अपने स्थान पर दूसरे से कार्य कराने के मामले अक्सर सामने आते रहते हैं। सिढपुरा क्षेत्र के ग्राम बसई में तैनात सफाईकर्मी बांकेलाल के चार माह से अनुपस्थित रहने की शिकायत विभाग को मिली। इसी तरह पटियाली के बहोरा में तैनात सफाई कर्मी रामवीर सिंह के खिलाफ पांच माह से अनुपस्थित रहने की शिकायत मिली। इन शिकायातों की जांच कराई गई। जांच में दोनों मामले सही पाए गए। वहीं कासगंज के मोहिनी मामूरगंज में तैनात सफाई कर्मी खुशबू पर अपने स्थान पर दूसरे से काम कराने का आरोप सही पाया गया। जिला पंचायतराज अधिकारी ने इन मामलों को गंभीरता से लिया है।
तीनों सफाई कर्मियों को सेवा समाप्ति की चेेतावनी देते हुए नोटिस जारी किया गया है। नोटिस का संतुष्टिपूर्ण जवाब न मिलने पर तीनों सफाई कर्मियों की सेवाएं समाप्त की जाएंगी। -देवेंद्र सिंह, जिला पंचायतराज अधिकारी
विस्तार
कासगंज। ग्राम पंचायतों में तैनात तीन सफाई कर्मियों पर सेवा समाप्ति की तलवार लटक गई है। इनमें से दो कर्मियों पर लगातार अनुपस्थित रहने एवं एक कर्मी पर अपने स्थान पर दूसरे से कार्य कराने का आरोप है। डीपीआरओ ने तीनों कर्मियों को सेवा समाप्ति की चेतावानी देते हुए नोटिस जारी किया है।
शासन से ग्राम पंचायातों की सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए जिले की 423 ग्राम पंचायतों में सफाई कर्मियों की तैनाती की गई है, लेकिन सफाई कर्मियों के अनुपस्थित रहने एवं अपने स्थान पर दूसरे से कार्य कराने के मामले अक्सर सामने आते रहते हैं। सिढपुरा क्षेत्र के ग्राम बसई में तैनात सफाईकर्मी बांकेलाल के चार माह से अनुपस्थित रहने की शिकायत विभाग को मिली। इसी तरह पटियाली के बहोरा में तैनात सफाई कर्मी रामवीर सिंह के खिलाफ पांच माह से अनुपस्थित रहने की शिकायत मिली। इन शिकायातों की जांच कराई गई। जांच में दोनों मामले सही पाए गए। वहीं कासगंज के मोहिनी मामूरगंज में तैनात सफाई कर्मी खुशबू पर अपने स्थान पर दूसरे से काम कराने का आरोप सही पाया गया। जिला पंचायतराज अधिकारी ने इन मामलों को गंभीरता से लिया है।
तीनों सफाई कर्मियों को सेवा समाप्ति की चेेतावनी देते हुए नोटिस जारी किया गया है। नोटिस का संतुष्टिपूर्ण जवाब न मिलने पर तीनों सफाई कर्मियों की सेवाएं समाप्त की जाएंगी। -देवेंद्र सिंह, जिला पंचायतराज अधिकारी
[ad_2]
Source link