[ad_1]
स्टेशन निदेशक पर अभद्रता का आरोप
– फोटो : अमर उजाला
ख़बर सुनें
विस्तार
आगरा कैंट स्टेशन पर स्टेशन निदेशक मोहम्मद अरशद पर मारपीट व गाली-गलौज के आरोप लगाते हुए सफाई कर्मियों ने मंगलवार को हंगामा कर दिया। सफाई कार्य नहीं किया। इससे रेलवे अधिकारियों में खलबली मच गई। दो घंटे मान मनोव्वल का दौर चला, लेकिन सफाई कर्मी नहीं माने। स्टेशन निदेशक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराने के लिए थाने में तहरीर दी गई है।
आगरा कैंट स्टेशन पर सफाई का ठेका निजी कर्मचारियों के पास है। सफाई सुपरवाइजर हरदीप मंगलवार को स्टेशन पर कर्मचारियों के साथ सफाई करवा रहे थे। हरदीप का आरोप है कि स्टेशन डायरेक्टर मोहम्मद अरशद ने अकारण ही जाति सूचक शब्द कहे, विरोध करने पर थप्पड़ मारे। सुपरवाइजर के साथ हुई इस घटना के बाद अन्य सफाई कर्मचारियों ने सफाई कार्य बंद कर दिया।
लामबंद हुए सफाई कर्मचारी
स्टेशन पर सफाई कर्मी लामबंद होकर डायरेक्टर कक्ष के सामने पहुंच गए। हंगामे की सूचना पर सीनियर डीसीएम अमन वर्मा और अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे। उन्होंने सफाई कर्मियों को समझाया। सफाई सुपरवाइजर हरदीप का कहना है कि इस मामले में आरोपी स्टेशन डायरेक्टर के विरुद्ध थाना सदर में तहरीर दी गई है।
[ad_2]
Source link