[ad_1]
ख़बर सुनें
विस्तार
मथुरा वृंदावन के ठाकुर बांकेबिहारी के प्राकट्यकर्ता संगीत सम्राट स्वामी हरिदास के प्राकट्योत्सव पर 3 व 4 सितंबर को वृंदावन में शास्त्रीय संगीत की स्वर लहरियां गूंजेंगी। वन महाराज कॉलेज में आयोजित स्वामी हरिदास संगीत एवं नृत्य महोत्सव में शास्त्रीय संगीत से लेकर लोक संगीत के साधक अपने हुनर का उत्कृष्ट प्रदर्शन करेंगे।
दो दिवसीय इस महोत्सव में पहले दिन शास्त्रीय संगीत, सूफी गायन के साथ तालबंदी में स्वामी हरिदास के ग्रंथ केलिमाल का ठुमरी गायन संगीत प्रेमियों के लिए आकर्षण का केंद्र बनेगा। दूसरे दिन शास्त्रीय संगीत के साथ प्रख्यात कवि अपनी रचनाओं से श्रोताओं को गुदगुदाएंगे। स्वामी हरिदास संगीत एवं नृत्य अकादमी के सचिव आचार्य गोपी गोस्वामी ने बताया कि 3 सितंबर शाम 7 बजे महोत्सव का उद्घाटन प्रदेश के गन्ना विकास एवं चीनी मिल मंत्री चौधरी लक्ष्मीनारायण करेंगे। महोत्सव की शुरुआत पद्मभूषण साजन मिश्र के शास्त्रीय गायन से होगी।
स्वामी हरिदास संगीत एवं नृत्य अकादमी के निदेशक अजित सिंह के निर्देशन में अकादमी के प्रशिक्षु कथक की मनमोहक प्रस्तुति देंगे। राजस्थान के लोक कलाकार अमित पालवार सहयोगियों संग तालाबंदी से संगीत प्रेमियों को रससिक्त करेंगे, तो संतूर वादन के जरिये राहुल शर्मा संगीत के स्वरों से झंकृत करेंगे।
महोत्सव के दूसरे दिन 4 सितंबर के कार्यक्रम का उद्घाटन केंद्रीय कानून एवं विधि राज्य मंत्री डॉ. एसपी सिंह बघेल, केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग राज्य मंत्री कृष्ण पाल सिंह गुर्जर करेंगे। महोत्सव में निजामी ब्रदर्स का सूफी गायन संगीत प्रेमियों को मुग्ध करेगा। वहीं नामचीन कवि पद्मश्री सुरेंद्र शर्मा, गजेंद्र सोलंकी, मनवीर मधुर, सुदीप भोला, कवियत्री कविता तिवारी अपनी रचनाओं से श्रोताओं को गुदगुदाएंगे। समापन शास्त्रीय गायक शशि पंत के गायन के साथ होगा। वन महाराज कॉलेज के चेयरमैन नामदेव शर्मा, अनूप शर्मा, विजय रिणवा, अभय वशिष्ठ, विश्वनाथ गोस्वामी, श्रीनाथ गोस्वामी, संजय शर्मा, अतुल श्रीवास्तव, कुणाल शर्मा, शुभम श्रीवास्तव ने तैयारियों पर मंथन किया।
[ad_2]
Source link