[ad_1]
ख़बर सुनें
उत्तर प्रदेश के कासगंज जिले में अमांपुर रोड पर बच्चा चोर के शक में भीड़ ने गल्ला मंडी के पास मोबाइल टॉवर के चार टेक्नीशियन के साथ मारपीट कर दी। इस दौरान उनकी कार को पलट दिया गया। कार में वे चोरों मौजूद थे। कार को बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया। काफी देर तक हंगामा चलता रहा। मौके पर पहुंची यूपी 112 पुलिस भी भीड़ के आगे लाचार नजर आई। बाद में अतरिक्त पुलिसबल पहुंचने पर उन चारों युवकों को भीड़ से बचाया जा सका। इसके बाद बच्चा चोर गिरोह की सक्रियता की खबर सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी, लेकिन पुलिस की जांच पड़ताल में बच्चा चोर गिरोह का मामला गलत निकला।
सनसनी रोकने को एसपी ने जारी किया वीडियो
बच्चों चोरी गिरोह की भ्रामक सूचना पर एसपी बीबीजीटीएस मूर्ति ने जिले के लोगों से अपील की है कि वह किसी भी तरह की भ्रामक सूचनाएं व अफवाह न फैलाएं और न ही ऐसी भ्रामक सूचनाओं के आधार पर किसी से मारपीट करें। यदि किसी पर भी किसी तरह का शक है तो पुलिस को सूचना दें। एसपी ने कहा कि मारपीट करने वाले लोगों को चिह्नित करने के बाद पुलिस कार्रवाई करेगी। अभी तक इस मामले में मारपीट के शिकार हुए लोगों ने कोई तहरीर नहीं दी है।
[ad_2]
Source link