[ad_1]
ख़बर सुनें
विस्तार
आगरा में वायरल फीवर के बीच बुधवार को जिला अस्पताल के डेंगू वार्ड में डेंगू की एक संदिग्ध मरीज को भर्ती किया गया। उसका उपचार शुरू करा दिया गया है। निजी अस्पताल की जांच में महिला मरीज में डेंगू की पुष्टि हुई है। जिला अस्पताल में उसके ब्लड के नमूने ले लिए गए हैं। जांच कराई जाएगी।
ताजगंज निवासी 43 वर्ष की महिला को बुधवार को एक निजी अस्पताल से जिला अस्पताल में रेफर किया गया। निजी अस्पताल की जांच रिपोर्ट में महिला में डेंगू बताया गया है। जिला अस्पताल प्रशासन अपने यहां की जांच रिपोर्ट को ही सही मानेगी। जिला अस्पताल के प्रमुख अधीक्षक डॉ. एके अग्रवाल का कहना है कि मरीज का इलाज शुरू कर दिया गया है। डेंगू वार्ड में टीम की ड्यूटी लगा दी गई है। जांच रिपोर्ट आने का इंतजार है।
निजी लैब को डेंगू रिपोर्ट उपलब्ध कराने के निर्देश
मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. अरुण कुमार श्रीवास्तव के मुताबिक सभी निजी लैब को डेंगू की रिपोर्ट नियमित रूप से उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं। जो रिपोर्ट नहीं भेज उनका नोटिस दिया जाएगा। डेंगू के मरीज सामने आने पर उपचार के लिए एसएन मेडिकल कॉलेज, जिला अस्पताल व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर बेड की व्यवस्था की गई है। प्रत्येक ब्लाक पर रैपिड रिस्पांस टीम (आरआरटी) को भी सक्रिय कर दिया गया है।
[ad_2]
Source link