[ad_1]
डीएपी
– फोटो : अमर उजाला
ख़बर सुनें
विस्तार
आगरा के कृषि विभाग ने आईपीएल उर्वरक कंपनी से होने वाली उर्वरकों की आपूर्ति पर अग्रिम आदेशों तक रोक लगा दी है। वितरण में अनियमितता पर यह कार्रवाई हुई है। वहीं, निरीक्षण के दौरान दुकानें बंद पाए जाने और बिक्री का रिकॉर्ड न दे पाने पर तीन दुकानों का लाइसेंस निलंबित कर दिया गया है।
मिल रही थी शिकायत
जिला कृषि अधिकारी विनोद कुमार सिंह ने बताया कि कई दिनों से उन्हें आईपीएल कंपनी के थोक विक्रेता एसएल अग्रवाल की शिकायत मिल रही थी। फुटकर विक्रेताओं को निर्धारित मूल्य से अधिक कीमत में उर्वरक की बिक्री करने का आरोप था। उन्होंने मौके पर निरीक्षण किया। 150 मीट्रिक टन डीएपी के वितरण के संबंध में जानकारी करने पर अनियमितता मिली। इसकी जांच बैठाने के साथ अग्रिम आदेशों तक उर्वरक की आपूर्ति पर रोक लगा दी गई है।
ये भी पढ़ें – Firozabad: पति ने किया उत्पीड़न तो इंस्टाग्राम पर युवक को दिल दे बैठी पत्नी, फिर जो हुआ जानकर रह जाएंगे हैरान
डीएपी की कालाबाजारी
वहीं, किरावली में मां गंगा कृषि सेवा केंद्र पर डीएपी की कालाबजारी की शिकायत मिल रही थी। उन्होंने मौके पर जाकर जांच की। फुटकर विक्रेता को दिए गए 500 बैग डीएपी के वितरण का विवरण मांगा। दुकानदार किसानों के नाम नहीं बता सका। इस पर दुकान का लाइसेंस निलंबित कर दिया। साथ ही रविंद्र खाद बीज भंडार और कुशवाहा खाद बीज भंडार का भी लाइसेंस निलंबित कर दिया है। निरीक्षण के दौरान दुकानें बंद मिली थीं।
[ad_2]
Source link