[ad_1]
ख़बर सुनें
भोगांव। जमीन की लालच में एक पिता व सौतेले भाई ने ही सनी की हथौड़ी से सिर में बेरहमी से एक के बाद एक कई वार कर हत्या की थी। बुधवार को पुलिस ने आरोपियों को आला-ए-कत्ल कि साथ गिरफ्तार कर लिया। दोनों ने जुर्म का इकबाल किया, इसके बाद पुलिस ने आरोपियों को जेल भेजा।
थाना क्षेत्र में तीन सितंबर को गांव महादिया जाने वाले मार्ग पर एक 22 वर्षीय युवक का शव पड़ा मिला था। शव की शिनाख्त सनी निवासी गांव हाजीगंज थाना घिरोर के रूप में हुई थी। मृतक के मामा प्रेमवीर निवासी गांव जलालपुर बेवर ने पिता अरविंद व सौतेले नाबालिग भाई के विरुद्ध संपत्ति के लालच में हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस को जांच के दौरान आरोपियों के खिलाफ पर्याप्त साक्ष्य हासिल हुए। बुधवार को पुलिस ने आरोपी पिता पुत्र पडुआ रोड बंबा के पास गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में दोनों ने हत्या करने की बात स्वीकार की। अरविंद ने बताया की पहली पत्नी पुष्पा देवी की मृत्यु 22 वर्ष पूर्व हो गई थी। ससुर ने उनके विरुद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था, इस मामले में वह जेल में भी निरुद्ध रहा। जेल से आने के बाद मामले में समझौता कर आठ बीघा जमीन का मालिक पुत्र सनी को बना दिया था। बालिग होने के बाद सनी के नाम जमीन आ गई, लेकिन वह शराब पीने का आदी हो गया था। उसने दो बीघा जमीन आठ लाख रुपया में बेच दी थी। दो सितंबर की रात वह अपने नाबालिग पुत्र के साथ सनी के पास गया और गांव चलने की बात कही। सनी को बाइक पर बैठाकर लाए और गांव महादिया जाने वाले मार्ग पर लघुशंका के बहाने रुके। योजना के अनुसार साथ लाई हथौड़ी से सनी के सिर पर वार कर उसे मार दिया। शव को झाड़ियों में पड़ा छोड़ कर भाग गए थे। पुलिस ने आरोपियों के कब्जा से वारदात में प्रयुक्त हथौड़ी, मृतक के तीन एटीएम कार्ड व बाइक भी बरामद कर ली। आरोपियों को न्यायालय में पेश किया।
विस्तार
भोगांव। जमीन की लालच में एक पिता व सौतेले भाई ने ही सनी की हथौड़ी से सिर में बेरहमी से एक के बाद एक कई वार कर हत्या की थी। बुधवार को पुलिस ने आरोपियों को आला-ए-कत्ल कि साथ गिरफ्तार कर लिया। दोनों ने जुर्म का इकबाल किया, इसके बाद पुलिस ने आरोपियों को जेल भेजा।
थाना क्षेत्र में तीन सितंबर को गांव महादिया जाने वाले मार्ग पर एक 22 वर्षीय युवक का शव पड़ा मिला था। शव की शिनाख्त सनी निवासी गांव हाजीगंज थाना घिरोर के रूप में हुई थी। मृतक के मामा प्रेमवीर निवासी गांव जलालपुर बेवर ने पिता अरविंद व सौतेले नाबालिग भाई के विरुद्ध संपत्ति के लालच में हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस को जांच के दौरान आरोपियों के खिलाफ पर्याप्त साक्ष्य हासिल हुए। बुधवार को पुलिस ने आरोपी पिता पुत्र पडुआ रोड बंबा के पास गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में दोनों ने हत्या करने की बात स्वीकार की। अरविंद ने बताया की पहली पत्नी पुष्पा देवी की मृत्यु 22 वर्ष पूर्व हो गई थी। ससुर ने उनके विरुद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था, इस मामले में वह जेल में भी निरुद्ध रहा। जेल से आने के बाद मामले में समझौता कर आठ बीघा जमीन का मालिक पुत्र सनी को बना दिया था। बालिग होने के बाद सनी के नाम जमीन आ गई, लेकिन वह शराब पीने का आदी हो गया था। उसने दो बीघा जमीन आठ लाख रुपया में बेच दी थी। दो सितंबर की रात वह अपने नाबालिग पुत्र के साथ सनी के पास गया और गांव चलने की बात कही। सनी को बाइक पर बैठाकर लाए और गांव महादिया जाने वाले मार्ग पर लघुशंका के बहाने रुके। योजना के अनुसार साथ लाई हथौड़ी से सनी के सिर पर वार कर उसे मार दिया। शव को झाड़ियों में पड़ा छोड़ कर भाग गए थे। पुलिस ने आरोपियों के कब्जा से वारदात में प्रयुक्त हथौड़ी, मृतक के तीन एटीएम कार्ड व बाइक भी बरामद कर ली। आरोपियों को न्यायालय में पेश किया।
[ad_2]
Source link