[ad_1]
अस्पताल में मौजूद परिजन व पुलिसकर्मी
– फोटो : संवाद
विस्तार
उत्तर प्रदेश के एटा में बुधवार सुबह टहलते समय हार्ट अटैक आने से दरोगा की मौत की हो गई। खबर मिली तो घरवाले मौके पर पहुंचे। मौत से पुलिस विभाग में शोक की लहर दौड़ गई। सहकर्मी और अधिकारी पीड़ित परिवार को ढांढस बंधाते रहे।
कोतवाली प्रभारी सत्यपाल सिंह ने बताया कि 55 वर्षीय एसआई सुरेंद्र शर्मा जिले के सकीट कोतवाली में तैनात थे। वह मूल रूप से बुलंदशहर जिले के अनूपशहर थाना क्षेत्र के रुपवास गांव के रहने वाले थे। सुबह वह थाना परिसर में टहल रहे थे। अचानक उनकी तबीयत बिगड़ी। वह टहलते-टहलते गिर गए।
आसपास मौजूद लोगों ने देखा तो भागकर पहुंचे। साथियों ने उन्हें तत्काल मेडिकल कॉलेज पहुंचाया। यहां जांच के बाद डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। डॉक्टरों ने हृदयगति रुकने से मौत होने की संभावना जताई है।
[ad_2]
Source link