[ad_1]
child demo,
– फोटो : फाइल फोटो
ख़बर सुनें
विस्तार
आगरा के थाना हरीपर्वत क्षेत्र के घटिया आजम खां इलाके का रहने वाला कक्षा आठ का छात्र सुमुख वृंदावन चला गया था। 40 घंटे बाद वह बृहस्पतिवार सुबह घर लौट आया। वह ट्यूशन के लिए मां के डांटने से नाराज हो गया था। बेटे के मिलने से परिजन की खुशी का ठिकाना नहीं रहा।
घटिया आजम खां इलाके के रहने वाले राहुल जैसवाल का शीशे बेचने का काम है। उनका 14 साल का बेटा सुमुख मंगलवार शाम चार बजे ट्यूशन के लिए घर से निकला था। इसके बाद घर नहीं लौटा। उसकी काफी तलाश की गई। बाद में थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई गई। पिता ने बताया कि सुमुख बृहस्पतिवार सुबह आठ बजे खुद ही घर आ गया। पहले तो वह कुछ नहीं बता रहा था।
ये भी पढ़ें- Agra News: पीएफआई को लेकर आगरा जोन में भी अलर्ट, टूंडला में संदिग्ध से की पूछताछ
मां से नाराज था छात्र
बाद में बताया कि मां के डांटने से नाराज था। वह मंगलवार को ट्यूशन नहीं जा रहा था। मोबाइल पर गेम खेल रहा था। मां उससे ट्यूशन जाने के लिए कहा। मगर, वह तैयार नहीं हुआ। इस पर मां ने उसके ट्यूटर से शिकायत की। इससे सुमुख नाराज हो गया था। वह पैदल गुरुद्वारा गुरु का ताल पहुंचा। इसके बाद बस में बैठकर वृंदावन चला गया। सड़क पर रहकर रात और दिन गुजारा। रुपये खत्म होने पर सुबह बस से घर आ गया। बेटे के मिलने से परिवार खुश है।
[ad_2]
Source link