[ad_1]
छात्र को बेरहमी से पीटा (सांकेतिक तस्वीर)
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
ताजनगरी आगरा के रुनकता विकास खंड अछनेरा के गांव सींगना में उच्च माध्यमिक विद्यालय की शिक्षिका पर कक्षा आठ के छात्र को पीटने का आरोप है। इससे छात्र बेहोश होकर गिर पड़ा। उसे गांव के किसी डॉक्टर के पास भर्ती कराया गया। बाद में छात्र को माता-पिता घर लेकर चले गए।
छत्रपाल (12) गांव स्थित उच्च माध्यमिक विद्यालय में कक्षा आठ का छात्र है। ग्रामीण प्रमोद सिंह उर्फ भोली सिंह ने आरोप लगाया कि बीते दिनों स्कूल में सहायक शिक्षिका मालती कक्षा में मोबाइल पर गाना सुनने में लीन थीं। छत्रपाल ने शिक्षिका से पढ़ाने को कहा तो शिक्षिका ने उसे लकड़ी से पीटा, छत्रपाल बेहोश होकर गिर गया।
इससे पहले छात्रा को पीटने पर दी गई थी हिदायत
सूचना पर प्रधानाध्यापिका शशि मौके पर पहुंचीं। तत्काल सभी उसे गांव के डॉक्टर के पास ले गए। शिक्षिका का माता-पिता से भी झगड़ा हो गया। आरोप है कि शिक्षिका ने माता-पिता को भी देख लेने की धमकी दी। प्रधानाध्यापिका शशि व प्रमोद सिंह ने मामले को सुलझाया। कुछ महीने पहले भी कक्षा सात की छात्रा को पीटने पर शिक्षिका को हिदायत दी गई थी।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जितेंद्र कुमार गोंड का कहना है कि जांच कर कार्रवाई की जाएगी। उधर, प्रधानाध्यापिका शशि का कहना है कि शिक्षिका के बारे में कई बार अधिकारियों से शिकायत की जा चुकी है। घटना के दिन वह अवकाश पर थीं लेकिन सूचना मिलने पर पहुंच गईं और दोनों पक्ष को समझाया।
दबाव में लेने के लिए झूठी शिकायत
प्रधानाध्यापिका खुद कोई काम नहीं करतीं हैं। उनके खिलाफ कई शिकायत की गई हैं। दबाव में लेने के लिए ऐसे वीडियो बच्चों से बनवा कर झूठी शिकायत कर रहीं हैं। -मालती, सहायक शिक्षिका
[ad_2]
Source link