[ad_1]
आवारा कुत्ता।
– फोटो : Instagram
विस्तार
उत्तर प्रदेश के आगरा में सोमवार को घर के बाहर खेल रही बच्ची को आवारा कुत्ता खींच ले गया। चीख सुनकर दौड़े घरवालों ने किसी तरह उसे छुड़ाया। बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई। परिजन आनन पानन उसे अस्पताल लेकर पहुंचे। वहीं आलग आलग गावों में कुत्ते का काटने से आठ अन्य लोग भी घायल हुए हैं।
घटना बाह थाना क्षेत्र के बिक्रमपुर गांव की है। गांव में सोमवार की सुबह अजीत कुमार की तीन साल की बेटी अनन्या अपने घर के दरवाजे पर खेल रही थी। परिजन ने बताया कि इसी समय एक कुत्ता आया। उसने बेटी का पैर पकड़कर दरवाजे से खींचते हुए लेकर भागा।
परिजन ने देखा तो लाठी-डंडे लेकर कुत्ते को भगाने की कोशिश की। तब तक वह बच्ची को करीब 30 गज दूर तक खींच ले गया। सड़क पर रगड़ने से मासूम घायल हो गई। परिजन घायल मासूम को उपचार के लिए बाह सीएचसी पर लेकर पहुंचे। यहां इलाज किया गया।
वहीं बिजौली गांव में कुत्ते के काटने से राकेश, सागर, लवकुश, सनखान और मढ़ेपुरा गांव में सर्वेश, अंजली घायल हुई हैं। इसके अलावा बड़ा गांव में प्रिंस, मुकेश घायल हुए हैं। घायलों को परिजन इलाज के लिए सीएचसी ले पहुंचे। अधीक्षक डॉ. जितेंद्र वर्मा ने बताया कि कुत्ते के काटने से घायल हुए लोगों के उपचार के साथ ही एआरवी की डोज लगाई गई है।
[ad_2]
Source link