[ad_1]
जानलेवा हमला
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में लोक कथाओं में यूपी के साथ अन्य प्रदेशों में धाक जमाने वाले कथा वाचक आधार चैतन्य पर शनिवार को हमला किया गया। घटना के समय वे पत्नी के साथ मंदिर से लौट रहे थे। आरोप है कि नामजद ने उन पर जानलेवा हमला करते हुए फायर भी किया। कथा वाचक ने एसपी को प्रार्थना पत्र देकर कहा कि उनकी छवि खराब करने का प्रयास किया जा रहा है। उन्हें धमकाया जा रहा है।
शनिवार को आगरा के ट्रांस यमुना कॉलोनी निवासी कथा वाचक आधार चैतन्य ने एसपी विनोद कुमार को प्रार्थनापत्र दिया। बताया कि धार्मिक प्रवचन आदि को लेकर एक तथाकथित कथा वाचक जो शहर में देवी रोड चुंगी के पास रहता है, उनसे द्वेष रखता है। गालीगलौज करते हुए आए दिन जान से मारने की धमकियां देता रहता है।
एक सप्ताह पूर्व सोशल मीडिया पर एक लाइव वीडियो डाल कर उन्हें अपशब्द कहे। शनिवार को उनकी पत्नी के मोबाइल पर एक कॉल गई। इसमें कहा गया कि वह शहर कोतवाली से दरोगा बोल रहे हैं। आपके पति के खिलाफ शिकायत दी गई है। पति को लेकर शहर कोतवाली आओ। जब वह कोतवाली पहुंचे तो दरोगा का नंबर बंद था। पता किया तो संदीप नाम का कोई दरोगा कोतवाली में नहीं है।
इसके बाद वह पत्नी के साथ माता शीतला देवी मंदिर दर्शन के लिए चले गए। लौटते समय तथाकथित कथा वाचक ने तमंचा से फायर कर दिया। गोली उनकी गाड़ी की हेड लाइट पर लगी। इसके बाद आरोपी धमकी देता हुआ गाड़ी के पीछे भागा। आरोपी कभी भी उनकी हत्या कर सकता है। आधार चैतन्य ने दोषी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई करने की मांग की है।
[ad_2]
Source link