[ad_1]
डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय
– फोटो : अमर उजाला
ख़बर सुनें
विस्तार
आगरा के डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय में जांच करने पहुंची एसटीएफ प्रो. विनय पाठक के 10 महीने के कार्यकाल की कुंडली खोज रही है। इसमें इनके कार्यकाल में किए कार्य और योजनाओं की जानकारी जुटाई है। इन्होंने कॉलेजों को दी संबद्धता जांच के दायरे में आ गई है। विश्वविद्यालय प्रशासन से कितने कॉलेजों को संबद्धता दी, इसका भी विवरण जुटाया है। एसटीएफ अलीगढ़ भी जांच के लिए जा सकती है।
डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय से करीब 408 कॉलेजों को अलीगढ़ की राजा महेंद्र प्रताप सिंह विश्वविद्यालय से जोड़ा गया है। यहां के करीब 100 कॉलेजों को संबद्धता दी गई। अलीगढ़ विश्वविद्यालय के कुलसचिव महेश कुमार ने भी इन कॉलेजों का डेटा आगरा विश्वविद्यालय से मांगा, लेकिन अभी तक डेटा नहीं मिला है। इससे इनमें भी गड़बड़ी की आशंका पर एसटीएफ जांच करेगी। एसटीएफ ने विश्वविद्यालय के अधिकारियों ने इनके 10 महीने के कार्यकाल में कॉलेजों में संबद्धता, योजनाएं, विभागीय कार्य की सूची बनाकर मांगी है।
परीक्षा कार्य देखने वाली नई एजेंसी की भी होगी जांच
डिजीटेक्स टेक्नोलॉजी इंडिया के एमडी डेविड मारियो डेनिस ने प्रो. पाठक पर आरोप लगाया है कि रुपये न देने पर विश्वविद्यालय में 2022-23 का कार्य नहीं देंगे, इसके चलते अजय मिश्रा की एक कंपनी को इसका कार्य दे दिया है। इससे इस मामले की जांच भी एसटीएफ करेगी। एसटीएफ को आशंका है कि कमीशन न देने के कारण कहीं ही नई एजेंसी को परीक्षा संबंधी कार्य दिया हो।
[ad_2]
Source link