[ad_1]
ख़बर सुनें
विस्तार
आगरा के डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय की परीक्षा में बीएएमएस की कॉपी बदलने की जांच एसटीएफ ने शुरू कर दी। शुक्रवार को टीम ने परीक्षा नियंत्रक कार्यालय में रिकॉर्ड खंगाले। परीक्षा से जुड़े कर्मचारियों और अधिकारियों की सूची तलब की। चार्ट रूम में भी पूछताछ की। 60 मिनट तक टीम रुकी, इससे कर्मचारियों की धड़कन बढ़ी रही। बाद में एसटीएफ ने खंदारी कैंपस में कार्यवाहक कुलपति से भी मुलाकात की।
बीएएमएस की परीक्षा में कॉपी बदलने का मामला 27 अगस्त को सामने आया था। थाना हरीपर्वत में मुकदमा दर्ज है। पुलिस ने टेंपो चालक देवेंद्र और डॉ. अतुल यादव को गिरफ्तार कर जेल भेजा। इसके बाद एजेंसी के कार्यालय में रखी सौ कॉपियों की जांच में एक कॉलेज के 14 छात्रों के कॉपियों की लिखावट अलग-अलग मिली। इस पर पुलिस ने एक और मुकदमा लिखा। इधर, मामला मुख्यमंत्री तक पहुंचने के बाद जांच एसटीएफ को दी गई।
विश्वविद्यालय में मचा रहा हड़कंप
शुक्रवार को एसपी एसटीएफ राकेश यादव के नेतृत्व में निरीक्षक हुकुम सिंह और यतेंद्र शर्मा सहित अन्य कर्मचारी विश्वविद्यालय पहुंचे। एसटीएफ को देख विश्वविद्यालय में हड़कंप मच गया। कई कर्मचारी सीट छोड़कर इधर-उधर हो गए। एसपी सबसे पहले परीक्षा नियंत्रक के पास पहुंचे। उन्होंने परीक्षा से जुड़े कर्मचारियों, अधिकारियों की सूची मांगी। रिकॉर्ड तलब किया।
[ad_2]
Source link