[ad_1]
ख़बर सुनें
विस्तार
आगरा के डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय में बीएएमएस की परीक्षा की कॉपी बदलने के मामले की जांच करने के लिए बुधवार को फिर एसटीएफ पालीवाल परिसर पहुंची। यहां डेढ़ घंटे तक अधिकारी और कर्मचारियों से पूछताछ की। परीक्षा संचालन समेत कुलपति, कुलसचिव और परीक्षा नियंत्रक के कामकाज के बारे में भी जानकारी की है। परीक्षा नियंत्रक से विश्वविद्यालय से संबद्ध 411 कॉलेजों का रिकॉर्ड तलब किया है।
एसटीएफ के एसपी राकेश यादव ने बताया कि जांच के लिए अभी रिकॉर्ड जमा किए जा रहे हैं। बुधवार को विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक से परीक्षा संचालन की जानकारी की। इसमें प्रश्नपत्र कैसे तैयार होते हैं, उत्तर पुस्तिकाएं कहां छपती हैं, कहां इनको रखा जाता है और केंद्रों पर कैसे पहुंचती हैं।
इसकी जानकारी के साथ ही कुलपति, कुलसचिव और परीक्षा विभाग का संचालन में क्या जिम्मेदारी है। इन तमाम की जानकारी की है। अभी विश्वविद्यालय से संबद्ध कॉलेजों की संख्या, उनके नाम, मान्यता, संचालित कोर्स समेत अन्य जानकारी मांगी है। इन सभी के रिकॉर्ड की जांच की जाएगी।
[ad_2]
Source link