[ad_1]
थाना कोतवाली नगर एटा
– फोटो : अमर उजाला
ख़बर सुनें
विस्तार
एटा कोतवाली नगर में कोर्ट के आदेश पर बालक के अपहरण के प्रयास का केस दर्ज किया गया है। बालक की मां ने अपनी सास और देवर पर केस दर्ज कराया है।
कोतवाली में दर्ज कराई रिपोर्ट में शहर के मोहल्ला दिनेश नगर निवासी बेबी तोमर ने बताया पति पंकज शराबी पीने का आदी है। सौतेली सास और देवर ने अतिरिक्त दहेज की मांग को लेकर 15 फरवरी 2022 को उसे मारपीट कर घर से निकाल दिया था। जिसका मुकदमा महिला थाने में पंजीकृत है।
17 जून को किया था अपहरण
मुकदमा दर्ज होने से सास राजकुमारी व देवर आशीष बौखला गए। आरोपियों ने योजना बनाई कि उसके सात वर्षीय बेटे वंश की हत्या कर जमीन और मकान को हड़प लें। 17 जून की शाम बेटा वंश खेल रहा था। इस दौरान देवर आशीष व सास राजकुमारी आए और उसके बेटे को बाइक से अपहरण कर ले जाने लगे।
चीख पुकार पर उसकी मां महादेवी सहित अन्य लोग आ गए और पीछा किया। आरोपी मंदिर के पास अपने को घिरा देख बेटे वंश को छोड़कर भाग गए। कोतवाली नगर प्रभारी निरीक्षक सुधीर राघव ने बताया कोर्ट के आदेश पर रिपोर्ट दर्ज की गई है। जांच की जा रही है।
[ad_2]
Source link