[ad_1]
demo
– फोटो : फाइल फोटो
ख़बर सुनें
विस्तार
मैनपुरी के कस्बा भोगांव के एक गांव की रहने वाली एक युवती ने सौतेले पिता पर गंभीर आरोप लगाए। थाना में रिपोर्ट दर्ज न होने के बाद न्यायालय की शरण ली। रविवार को न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
सदर कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ला में अपनी बुआ के साथ रहने वाली एक युवती ने बताया कि उसकी मां का चरित्र ठीक नहीं है। मां ने बिना तलाक दिए दूसरी शादी जनपद कन्नौज के थाना सौरिख क्षेत्र के एक गांव निवासी एक व्यक्ति से कर ली। उसका सौतेला पिता उस पर गलत नजर रखता है। पिता की हरकतों के बारे में जब मां को बताया कि मां ने उसे ही डांट कर चुप करा दिया। इसके बाद से वह शहर में अपनी बुआ के साथ रहने लगी।
ये भी पढ़ें – Banke Bihari: काशी विश्वनाथ की तर्ज पर होगा बांके बिहारी कॉरिडोर के लिए जमीन का अधिग्रहण, जानें क्या है प्लान
बुआ के साथ की छेड़खानी
पीड़िता ने बताया कि 14 जून को वह बुआ के साथ भोगांव से आ रही थी, तभी रुई तिराहा के पास पिता व साथी हर्षित, शिवशंकर, रामरतन व अन्य लोगों ने ई-रिक्शा को रुकवा लिया। आरोपियों ने बुआ के साथ छेड़छाड़ की। गालियां देते हुए उस से हाथापाई की। लोगों के आने पर आरोपी वहां से भाग गए। पुलिस ने उसकी शिकायत दर्ज नहीं की। इसके बाद उसने न्यायालय की शरण ली थी। न्यायालय के आदेश पर मुकदमा दर्ज करने के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
[ad_2]
Source link