[ad_1]
जनप्रतिनिधियों ने किया प्रतिमा का अनावरण
– फोटो : अमर उजाला
ख़बर सुनें
विस्तार
आगरा किला के मोड़ पर शाहजहां पार्क के सामने शनिवार को वीर गोकुल सिंह जाट की प्रतिमा लगाने के बाद अनावरण किया गया। केंद्रीय राज्यमंत्री एसपी सिंह बघेल, सांसद हरद्वार दुबे, मेयर नवीन जैन, विधायक डॉ. जीएस धर्मेश, पुरुषोत्तम खंडेलवाल, डॉ. धर्मपाल सिंह ने हवन, यज्ञ के बाद 17 फुट ऊंची 35 लाख रुपये से तैयार प्रतिमा का दुग्धाभिषेक और जलाभिषेक करके अनावरण किया। यह प्रतिमा ग्वालियर के शिल्पकार प्रभात राय ने बनाई है।
अनावरण समारोह में मेयर नवीन जैन ने कहा कि जाट समाज की 52 साल पुरानी मांग को नगर निगम ने पूरा किया। औरंगजेब के अत्याचार के खिलाफ वह खड़े हुए, इसलिए वर्तमान पीढ़ी को ऐसे वीर योद्धा के बारे में प्रतिमा के जरिए पता चल सकेगा। इस दौरान एमएलसी विजय शिवहरे, जेएस फौजदार, संजय चौहान, रामकुमार गुप्ता, नवीन गौतम, हरवीर सिंह, कर्मवीर सिंह, बृज किशोर अग्रवाल, रवि माथुर, राकेश जैन, प्रदीप अग्रवाल आदि मौजूद रहे।
जाट महासभा ने उपेक्षा पर जताया आक्रोश
वीर गोकुला जाट की प्रतिमा के अनावरण समारोह में अखिल भारतीय जाट महासभा को न बुलाने पर आक्रोश जताया गया है। महासभा जिलाध्यक्ष कप्तान सिंह चाहर ने कहा कि प्रतिमा लगाने के लिए मेयर का धन्यवाद, लेकिन अनावरण बेहद साधारण तरीके से किया गया। पूरे जाट समाज को आमंत्रित किया जाना चाहिए था।
सबसे पहले महासभा ने ही 20 दिसंबर 2020 को मेयर से मांग की थी, पर फुव्वारे की जगह किले के पीछे शाहजहां पार्क की जगह चुनी गई। जहां वीर गोकुला जाट को शहीद किया गया, वहां शिला पट्टिका लगाने का वादा किया था, पर वह भी पूरा नहीं किया। इससे समाज आहत है। महासभा ने शाम को प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए। वीर गोकुला जाट के बलिदान दिवस एक जनवरी को महासभा कार्यक्रम करेगा।
[ad_2]
Source link