[ad_1]
जीएसटी
– फोटो : अमर उजाला
ख़बर सुनें
विस्तार
पूरे प्रदेश में सोमवार को एक साथ सर्वे और छापे के बाद बुधवार को स्टेट जीएसटी टीम ने आगरा में 14 प्रतिष्ठानों पर सर्वे किए। बालूगंज स्थित ऑटो पार्ट्स की दुकानें, हेलमेट और स्क्रैप के कारोबारियों की बिक्री की जांच की। शाम तक चली कार्रवाई में दुकानदारों से 24 लाख रुपये का टैक्स जमा कराया गया।
स्टेट जीएसटी के एडीशनल कमिश्नर ग्रेड-1 अजय कुमार सिंह ने बताया कि जांच में दुकानदारों की वास्तविक बिक्री और लेखा पुस्तकों में अंतर पाया गया। बालूगंज में ऑटो पार्ट्स, स्क्रैप और हेलमेट के व्यापारियों के एकाउंट्स की जांच की गई। दो टीमें स्क्रैप व्यापारियों की जांच के लिए लगाई गई थीं। जीएसटी रिटर्न में जो बिक्री दिखाई गई, वह बेहद कम थी, जबकि दुकान पर जो दस्तावेज मिले, उनमें बिक्री ज्यादा पाई गई। 24 लाख रुपये का टैक्स जमा कराया गया है। ताज एंटरप्राइजेज ने आठ लाख रुपये जमा कराए। प्रतिष्ठानों के खिलाफ यह कार्रवाई जारी रहेगी।
वहीं, आगरा व्यापार मंडल ने जीएसटी सर्वे का विरोध किया है। अध्यक्ष टीएन अग्रवाल ने बताया कि जीएसटी कमिश्नर अजय कुमार सिंह को इस मामले में शुक्रवार को ज्ञापन सौंपा जाएगा। व्यापारियों का सर्वे के नाम पर उत्पीड़न किया जा रहा है। अब ई-वे बिल, रिटर्न आदि के जरिए सब पारदर्शी है। उत्पीड़न से व्यापारियों में रोष है।
[ad_2]
Source link