[ad_1]
सांकेतिक तस्वीर।
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
उत्तर प्रदेश के आगरा में फर्जी फर्मों से खरीद के दावे, इनपुट टैक्स क्रेडिट लेने और वर्क कांट्रेक्टर को भुगतान में टीडीएस न काटने जैसे मामलों की आशंका पर स्टेट जीएसटी ने बीके कंस्ट्रक्शन कंपनी की जांच की। इस दौरान कई विसंगतियां पाई गईं।
स्टेट जीएसटी के एडिशनल कमिश्नर ग्रेड-1 मारुति शरण चौबे के निर्देशन में विशेष अनुसंधान इकाई के उपायुक्त और सहायक आयुक्तों ने पूरे दिन कंपनी के कागजात की जांच की, जिसमें फर्म में कई विसंगतियां पाई गईं। कई ऐसे कागजात मिले, जिसमें अस्तित्वहीन कंपनियों से माल खरीद दिखाई गई।
रिटर्न में जो सप्लाई घोषित की गई। उसमें और स्टॉक में अंतर पाया गया। इस पर कंपनी से 50 लाख रुपये का टैक्स जमा कराया गया है। एडिशनल कमिश्नर ने बताया कि कंपनी से टैक्स जमा कराने के बाद जांच जारी है।
[ad_2]
Source link