[ad_1]
बाथरूम में बंद मिली महिला मरीज
– फोटो : अमर उजाला
ख़बर सुनें
विस्तार
आगरा के आर. मधुराज हॉस्पिटल में आग की घटना के बाद गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कई अस्पतालों पर छापा मारा। इस दौरान एक चौंकाने वाला मामला सामने आया। एक अस्पताल में स्टाफ ने महिला मरीज और उसके तीमारदार को बाथरूम में बंद कर दिया। बाहर से ताला लगा दिया। अफसरों ने जब ताला तुड़वाया तो हैरान रह गए।
मलपुरा स्थित रघुवंशी हॉस्पिटल के संचालकों को स्वास्थ्य विभाग की ओर से छापा मारने की सूचना पहले मिल गई थी। टीम वहां पहुंची तो अंदर से मुख्य द्वार बंद था। अस्पताल का बोर्ड भी बाहर नहीं लगा था। देर तक खटखटाने पर एक महिला ने दरवाजा खोला। टीम ने अंदर पहुंचकर देखा तो बेड पड़े थे, मेडिकल उपकरणों को थैले में पैक किया गया था।
द्वितीय तल पर बना था बाथरूम
द्वितीय तल पर एक कमरा (बाथरूम) था, टीम पहुंची तो उसके दरवाजे पर ताला लगा था। ताला तुड़वाया तो उसमें एक महिला मरीज व दो तीमारदार बंद थे। मरीज ने बताया कि उसे मंगलवार को प्रसव पीड़ा पर अस्पताल में भर्ती कराया गया था। बुधवार को उसका ऑपरेशन किया गया। नवजात की मौत हो गई थी। मरीज को डिस्चार्ज नहीं किया गया था।
[ad_2]
Source link