[ad_1]
ख़बर सुनें
विस्तार
एटा में कानून व्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए बुधवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उदय शंकर सिंह ने 20 उपनिरीक्षकों को इधर से उधर कर दिया है। अलीगंज थाने में तैनात वरिष्ठ उपनिरीक्षक रामकेश राजपूत को कोतवाली देहात, पिलुआ थाने में तैनात उपनिरीक्षक शिवकुमार को भदवास चौकी भेजा गया है।
एसएसपी की इस सूची में टीपी नगर चौकी प्रभारी अभिलाष सिंह भी शामिल रहे, जिनको जलेसर की चौकी बेरनी का प्रभारी बनाया गया है। जैथरा थाने में तैनात उपनिरीक्षक जय किशन प्रभारी चौकी टीपी नगर कोतवाली देहात, स्वाट टीम से उपनिरीक्षक अश्वनी कुमार को प्रभारी चौकी लिप्टन, उपनिरीक्षक टुकी राम को यूपी 112 से यूपी 112 कंट्रोल रूम, उपनिरीक्षक कन्हैया लाल को पेशी सीओ नगर, यूपी 112 से उपनिरीक्षक नवल सिंह को पिलुआ।
इनके भी हुए तबादले
डीसीआरबी से नवीन कुमार शर्मा को प्रभारी मानव अधिकार सेल, निधौलीकलां थाने से राजेंद्र सिंह को मिरहची थाना, चंद्रपाल सिंह को अलीगंज, सकरौली थाने से रतनलाल को न्यायालय सुरक्षा, न्यायालय से वीरबल सिंह थाना नयागांव, यूपी 112 से भूरे सिंह को 112 कंट्रोल रूम, धर्म सिंह पुलिस लाइन से थाना जलेसर, राजेंद्र सिंह को थाना सकरौली, वीरेंद्र सिंह को पुलिस लाइन से थाना मलावन, राजेंद्र सिंह को जजी माल खाना से प्रभारी जजी माल खाना, उपनिरीक्षक माया देवी को अभियोजन कार्यालय से अपराध शाखा महिला बाल सुरक्षा संगठन, मंजू भदौरिया को पुलिस लाइन से प्रभारी कल्याण केंद्र, पुलिस लाइन भेजा है।
[ad_2]
Source link