[ad_1]
आगरा कैंट रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की भीड़
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें
उत्तर प्रदेश के आगरा में कोहरे के कारण ट्रेनों की रफ्तार थम गई है। शनिवार को भी 20 से अधिक ट्रेनें 19 घंटे तक देर से पहुंचीं। भोपाल शताब्दी, गतिमान एक्सप्रेस, वंदे भारत एक्सप्रेस भी 3-4 घंटे देरी से चल रही हैं। घंटों इंतजार से यात्रियों को परेशानी हुई। व्यवस्थाएं नहीं होने से स्टेशनों पर सर्दी में यात्री ठिठुरने को भी मजबूर हैं।
रेलवे वाणिज्य प्रबंधक प्रशस्ति श्रीवास्तव ने बताया कि हजरत निजामुद्दीन-जबलपुर श्रीधाम एक्सप्रेस 19.10 घंटे, मुंबई सीएसटी-फिरोजपुर कैंट पंजाब मेल 13.41 घंटे, नई दिल्ली-त्रिवेंद्रम केरला एक्सप्रेस 12.09 घंटे, हजरत निजामुद्दीन-हैदराबाद सुपरफास्ट एक्सप्रेस 12.07 घंटे देरी से आगरा कैंट स्टेशन पर पहुंचीं।
उत्तर प्रदेश संपर्क क्रांति एक्सप्रेस 7.41 घंटे, श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा-डॉ. भीमराव आंबेडकर स्टेशन मालवा एक्सप्रेस 6.42 घंटे, बंगलूरू-नई दिल्ली कर्नाटक एक्सप्रेस 6.04 घंटे, पटना-कोटा सुपरफास्ट एक्सप्रेस 6.50 घंटे, विशाखापट्टनम-नई दिल्ली आंध्र प्रदेश एक्सप्रेस और बंगलूरू-हजरत निजामुद्दीन राजधानी एक्सप्रेस 3.43 घंटे देर से स्टेशन पर पहुंचीं।
चेन्नई-नई दिल्ली तमिलनाडु एक्सप्रेस 4.07 घंटे, मुंबई सीएसटी-हजरत निजामुद्दीन राजधानी एक्सप्रेस 3.22 घंटे, हजरत निजामुद्दीन-कन्याकुमारी सुपरफास्ट एक्सप्रेस 4 घंटे, जबलपुर-हजरत निजामुद्दीन सुपरफास्ट एक्सप्रेस 3.36 घंटे, चेन्नई-हजरत निजामुद्दीन राजधानी एक्सप्रेस 3.20 घंटे देरी से आगरा कैंट स्टेशन पहुंचीं। भोपाल शताब्दी, गतिमान एक्सप्रेस, वंदे भारत एक्सप्रेस भी तीन से चार घंटे देरी से आईं।
जयपुर-अयोध्या धाम का फोर्ट स्टेशन पर 10 मिनट का ठहराव
अयोध्या में भगवान श्रीराम मंदिर के दर्शन करने लिए यात्रियों के लिए विशेष ट्रेन रविवार से शुरू हो रही है। रेलवे वाणिज्य प्रबंधक प्रशस्ति श्रीवास्तव ने बताया कि गाड़ी संख्या 09701 जयपुर-अयोध्या धाम-खातीपुरा आस्था स्पेशल जयपुर से शुरू होगी और आगरा फोर्ट स्टेशन पर सुबह 7:25 बजे पहुंचेगी। यहां ट्रेन का 10 मिनट का ठहराव है। ट्रेन 7:35 बजे पर रवाना होगी।
[ad_2]
Source link