[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, मैनपुरी
Updated Mon, 18 Mar 2024 08:49 AM IST
सांकेतिक तस्वीर
विस्तार
मैनपुरी के थाना कुरावली क्षेत्र के गांव जखौआ में एक युवक ने अपनी ही मां का गला घोटकर जान से मारने की कोशिश की। किसी तरह से मां ने अपना बचाव किया और वहां से भाग निकली। थाने में तहरीर देकर आरोपी पुत्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की मांग की है।
यहां का है मामला
थाना क्षेत्र के गांव जखौआ निवासी मुन्नी देवी ने रविवार को थाने पहुंच कर तहरीर दी। पुलिस को बताया कि उसका पति जीविकोपार्जन के लिए बाहर रहते हैं। घर पर वह बच्चों के साथ रहती है। महिला का एक पुत्र आए दिन उसके साथ गाली गलौज करता है। जब महिला विरोध करती हैं तो मारता पीटता है। आरोपी पुत्र की हरकत से महिला बेहद परेशान है।
गला दबाकर जान से मारने का किया प्रयास
रविवार की सुबह तो पुत्र ने सारी हदें पार कर दीं। महिला जब चारपाई पर लेटी थी तो पुत्र वहां आकर जान से मारने के इरादे से गला दबाने लगा। महिला दर्द से छटपटाने लगा। किसी तरह से पुत्र के हाथ से छूटकर महिला कमरे में घुस गई और कुंडी लगा ली। रविवार की दोपहर पुत्र जब बाहर चला गया कि तो महिला कमरे से निकल कर थाने पहुंची। तहरीर देकर आरोपी पुत्र से बचाए जाने और मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई किए जाने की मांग की है।
[ad_2]
Source link