[ad_1]
ख़बर सुनें
विस्तार
मथुरा मे भतीजी दामाद को धमकाना वृद्ध को भारी पड़ गया। दामाद ने फुफिया ससुर के सिर और चेहरे पर ईंट से तीन से चार प्रहार कर बेरहमी से हत्या कर दी। वृद्ध अपने घर के बाहर चारपाई पर सो रहा था। चीख सुनकर आए परिजन को देख हत्यारोपी दामाद ट्रक के पीछे लटककर भाग गया। हाईवे पुलिस ने जानकारी जुटाने के साथ सीसीटीवी फुटेज खंगाले हैं। हत्यारोपी को जमुनापार के लक्ष्मीनगर से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
ये है मामला
थाना हाईवे के गांव नरहौली निवासी गोपाल प्रसाद (70 वर्ष) के साले की बेटी का विवाह गांव निवासी वेदो से हुआ था। इसमें गोपाल खुद बिचौलिया थे। 10 साल विवाह होने के बाद मंगलवार की सुबह वृद्ध को खबर मिली कि वेदो ने पत्नी से मारपीट की। उसे समझाने के लिए वृद्ध गया तो दोनों में तकरार हो गई। इसके बाद वह घर लौट आए। प्रतिदिन की तरह वह घर के बाहर चारपाई पर सो रहे थे। पुलिस ने बताया कि रात में नशे में धुत आए वेदो ने हलवाई की भट्ठी से ईंट निकालकर वृद्ध के सिर और मुंह पर करीब तीन से चार प्रहार किए। इन प्रहारों से निकली चीख सुनकर वृद्ध के परिजन आ गए।
दर्ज हुआ हत्या का मुकदमा
इसी बीच भरतपुर मार्ग से गुजर रहे ट्रक पर पीछे लटककर वेदो भाग खड़ा हुआ। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव और खून से सनी ईंट को कब्जे में ले लिया। मृतक के बेटे राजेंद्र की तहरीर पर वेदो के खिलाफ गाली-गलौच और हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया। प्रभारी निरीक्षक छोटेलाल ने बताया कि हत्यारोपी को लक्ष्मीनगर से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।
…तो भाग जाता आरोपी
हाईवे पुलिस को जानकारी हुई कि आरोपी अलीगढ़ जाने वाले ट्रक के पीछे लटककर भागा है। पुलिस ने देर नहीं की, एक टीम पीछे लगा दी। दूसरी टीम सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही थी। सीओ रिफाइनरी हर्षिता सिंह ने बताया कि जमुनापार के लक्ष्मीनगर से आगे ढाबे पर ट्रक रुक गया। चालक यहां खाना खाने लगा। हत्यारोपी वेदो ने चालक से मोबाइल लेकर पत्नी से वृद्ध का हाल जाना। वृद्ध की मौत की जानकारी मिलने पर वह घबरा गया और पैदल ही चल पड़ा। पुलिस ने पत्नी से बातचीत की तो लक्ष्मीनगर में होना बताया। पुलिस ने पैदल जाते समय दबोच लिया। पुलिस तत्परता नहीं दिखाती तो हत्यारोपी ट्रेन के माध्यम से भागने की फिराक में था। पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने ने हत्या करना स्वीकार किया है।
[ad_2]
Source link