[ad_1]
crime demo,
– फोटो : फाइल फोटो
विस्तार
मथुरा के नौहझील-थाना क्षेत्र में पिता द्वारा पैसे न देने पर बौखलाए पुत्र ने फरसे से वार कर दिया, जिससे पिता गंभीर रूप से घायल हो गया। पिता की तहरीर पर पुलिस ने पुत्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस आरोपी बेटे की तलाश में जुट गई है।
जानकारी अनुसार गांव शल्ल निवासी चंद्रप्रकाश सिंह घर में बैठकर अखबार पढ़ रहा था। तभी उनका बड़ा बेटा मनोज उनके पास आया और पैसे मांगने लगा। पिता ने कहा कि पैसे क्यों चाहिए। मनोज ने नहीं बताया और जबरदस्ती पैसे मांगने लगा। पिता द्वारा पैसे देने से साफ इंकार कर दिया गया, जिससे मनोज बौखला गया और फरसे से पिता पर वार कर दिया।
पिता के हाथ में फरसा लगने से हाथ कट गया और गंभीर रूप से घायल हो गया। इतना ही नहीं मां द्वारा विरोध करने पर मां से भी धक्का मुक्की कर मारपीट कर दी। घटना के संबंध में पिता द्वारा पुत्र मनोज के खिलाफ तहरीर दी गई है। इंस्पेक्टर शैलेन्द्र सिंह ने बताया कि पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
[ad_2]
Source link