[ad_1]
ख़बर सुनें
विस्तार
आगरा में संपूर्ण समाधान तहसील दिवस में एक छत के नीचे हर विभाग की समस्या के निस्तारण का दावा फेल है। समाधान के नाम पर कागजी रस्म अदायी हो रही है। शनिवार को सदर तहसील में 165 शिकायतें आईं। जिनमें आठ निस्तारित हो पाईं। 157 शिकायतों का मौके पर समाधान नहीं हो सका। फरियादी सात दिन की तारीख लेकर लौट गए।
एडीएम सिटी अंजनी कुमार सिंह, एसडीएम निधि डोडवाल व अन्य अधिकारियों ने समस्याएं सुनीं। अवधपुरी निवासी ब्रजेद्र सिंह ने बताया कि छह महीने से घर में सीवर कनेक्शन के लिए चक्कर काट रहा हूं। तीन बार शिकायत के बावजूद सीवर कनेक्शन नहीं जोड़ा। एसडीएम ने अपर नगरायुक्त के लिए प्रार्थनापत्र अग्रसारित किया। बरौली अहीर निवासी महावीर सिंह ने शिकायत दर्ज कराई कि करभना गांव में राशन विक्रेता प्रति यूनिट राशन में एक किलो तक घटतौली कर रहा है।
वहीं नौबस्ता निवासी एदल सिंह ने शिकायत दर्ज कराई कि 15 साल पूर्व दुर्बल आय वर्ग का आवास आवंटन हुआ था। 7500 रुपये जमा कर चुका हूं। आज तक आवास नहीं मिला। उन्होंने कहा, ये कैसी जनसुनवाई है जब यहां समस्या का समाधान हीं नहीं होता। कागजी रस्म अदायी होती है।
इधर, 165 में आठ शिकायतों का निस्तारण हुआ है उनमें तीन ईडब्ल्यूईएस व आय प्रमाण पत्र से संबंधित थी। तीन राजस्व विभाग व दो आपूर्ति विभाग से थी जिनका समाधान कराया गया है। बाकी 157 शिकायतों के लिए फरियादियों को सात दिन का वक्त दिया गया है।
[ad_2]
Source link