[ad_1]
सिपाही अंकित कुमार
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उत्तर प्रदेश के एटा में सिपाही का शव फंदे पर लटका मिला। इसको लेकर जलेसर थाने पर दिनभर चर्चाएं होती रहीं कि सिपाही कस्बा की एक युवती के संपर्क में था। उसकी वजह से करीब एक सप्ताह से वह तनाव में चल रहा था। आशंका जताई जा रही है कि शायद युवती शादी का दबाव बना रही थी। इसको लेकर सिपाही परेशान चल रहा था। लेकिन, खुलकर किसी के सामने अपनी बात नहीं रख पाया। हालांकि दो दिन पहले एक फोटो दोस्तों से खिंचवाया था। तब कहा था मेरी मौत के बाद गालियां लिखकर वायरल कर देना।
देर शाम तक पहुंचे परिजन, एक भाई भी पुलिस में है तैनात
सरकारी आवास में फंदा पर लटके मिले आरक्षी का बड़ा भाई नैतिक कुमार भी पुलिस विभाग में आरक्षी है। वर्तमान में वह मथुरा में तैनात है। शनिवार की देर शाम तक आरक्षी का शव कमरे में ही रखा रहा। सूचना पर देर शाम तक परिजन पहुंच पाए।
आरक्षी के फोन पर आते रहे युवती के कॉल
थाने पर चर्चाएं यह भी है कि युवती आरक्षी के फोन पर कॉल करती रही। फोन को थाना प्रभारी ने अपने कब्जे में ले लिया था। लेकिन, कॉल रिसीव नहीं किया। संभावना जताई जा रही हैं कि युवती को शायद पता नहीं था कि आरक्षी फंदे पर लटक गया। बात नहीं होने से परेशान होने पर युवती कॉल करती रही।
मौत से पहले छोड़ा सिपाही का सुसाइड नोट मिला
जलेसर कोतवाली परिसर में फंदा पर लटके मिले सिपाही की मौत के बाद जांच-पड़ताल में जुटी पुलिस के सुसाइड नोट मिला है। इसमें लिखा गया है कि किसी को परेशान नहीं किया जाए। पुलिस ने सुसाइड नोट को कब्जे में ले लिया है। एसएसपी राजेश कुमार सिंह ने बताया कि आरक्षी ने एक सुसाइड नोट छोड़ा है। इसमें किसी को परेशान नहीं करने की बात लिखी है।
परिजन शाम को आ गए हैं। पोस्टमार्टम के लिए शव को भेजा गया है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई करने की बात कही जा रही है। वहीं सबसे बड़ा सवाल बना हुआ है कि जिस आवास में शव मिला है, उसका दरवाजा किसने खोला था। कमरे से लैपटॉप और रुपये भी गायब हैं। इसको लेकर चर्चाएं होती रहीं है।
ये सवाल अब भी बिना जवाब
आरक्षी तीन दिन पहले ही आगरा से अपने साथी शिवम के साथ लैपटॉप लेकर आया था। इसके माध्यम से यूपीएससी की तैयारी करने की बात कही थी, जो नहीं मिला है। इसके साथ ही जिस स्टॉप से फंदा लगाया है, वो भी एक सवाल छोड़ गया है। जिस आवास में सिपाही रहता था, उसके आस-पास कोई महिला कर्मी भी नहीं रहती थी। दुपट्टे को पुलिस ने जब्त कर सील किया है।
[ad_2]
Source link