[ad_1]
डेंगू-मलेरिया वार्ड (सांकेतिक तस्वीर)
– फोटो : अमर उजाला
ख़बर सुनें
विस्तार
आगरा के धनौली के रहने वाले छह वर्ष के बच्चे में डेंगू की पुष्टि हुई है। बीमार बच्चा जिला अस्पताल में भर्ती है, उसका उपचार चल रहा है। स्वास्थ्य विभाग की टीम बुधवार को मरीज का सत्यापन करेगी। उसके घर के संबंध में जानकारी करके मच्छर का स्रोत तलाशा जाएगा। मरीज के घर में और आसपास एंटी लार्वा का छिड़काव किया जाएगा।
जिला अस्पताल के प्रमुख अधीक्षक डॉ. एके अग्रवाल ने बताया कि बच्चा सोमवार को अस्पताल में भर्ती था। उसमें डेंगू के मामूली लक्षण दिख रहे थे। जांच कराने पर डेंगू की पुष्टि हुई। बच्चा अभी भर्ती है। जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. नीरज कुमार का कहना है कि मंगलवार को धनौली निवासी बच्चे में डेंगू मिलने की जानकारी जिला अस्पताल प्रशासन की ओर से दी गई।
मोबाइल नंबर पर संपर्क किया गया तो वह नंबर उस व्यक्ति का निकला, जिसके यहां बच्चे के पिता काम करते हैं। विभाग की टीम बुधवार को जिला अस्पताल पहुंचकर मरीज के परिजन से बात करेगी। इसके बाद मच्छर का स्रोत पता किया जाएगा। क्षेत्र में एंटी लार्वा का छिड़काव करने के साथ लोगों को डेंगू से बचाव के लिए जागरूक किया जाएगा।
[ad_2]
Source link