[ad_1]
फतेहपुर के कुसुम्भी निवासी सुनील कुमार भी स्लीपर बस में सवार था। वह अपनी पत्नी रीना (22) और पुत्र अयांश (15 महीने) के साथ लुधियाना से रायबरेली जा रहा था। हादसे में उसकी पत्नी और बेटे की मौत हो गई। सुनील भी घायल हुआ है। जब उसे पता चला कि उसकी पत्नी और बेटे की मौत हो गई है तो बेसुध हो गया।
हादसे का कारण बस चालक का नींद की झपकी आना बताया गया है। बस में करीब 60 लोग सवार थे। जिस वक्त हादसा हुआ, उस वक्त ज्यादातर लोग नींद में थे। टक्कर होते ही बस में चीख-पुकार मच गई थी। देखते ही देखते बस नीचे जा गिरी।
हादसे में रीना (22) , उसके पुत्र अयांश (15 माह) , संतलाल (67) निवासी पन्नोई जिला कौशांबी, राजेश (25 ) पुत्र जगरुप निवासी फतेहपुर कोतवाली सहित दो अन्य की मौत हुई है। 24 यात्री घायल हुए हैं। सभी की हालत खतरे से बाहर बताई गई है।
[ad_2]
Source link