[ad_1]
मृतका रिद्धि और सिद्धि
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
मैनपुरी के कस्बा औंछा में सोमवार को जरा सी नासमझी ने दो मासूमों की जान ले ली। चारपाई के नीचे अलाव रखते समय मां को भी इसका अहसास नहीं था कि बेटियां मौत के आगोश में समा जाएंगी। घटना के बाद बदहवास रजनी रोए जा रही है।
कस्बा औंछा में सोमवार को दर्दनाक हादसे में दो मासूमों की मौत के बाद परिजन के अलावा ग्रामीण भी गमगीन हैं। हादसा इतना भयावह था कि उसकी कल्पना से भी माता-पिता सिहर उठते हैं। रजनी ने तो सर्दी में अपनी बच्चियों को राहत देने के लिए अलाव का तसला चारपाई के नीचे गर्माहट के लिए रखा था। उसे क्या पता था कि उसकी जरा सी नासमझी, उसे चहेती बेटियों से हमेशा के लिए दूर कर देगी। पहली गलती चारपाई के नीचे अलाव रख कर और दूसरी गलती बच्चियों को अकेला छोड़ कर नीचे जाने की कर दी। बस जरा सी नासमझी का नतीजा ही कहा जा सकता है कि दो मासूम बहनों ने आग में जलते हुए तड़प-तड़प कर दम तोड़ दिया। बेटियों के गम में रजनी तो मानो बदहवास हो चुकी है। महिलाएं उसे जितना शांत करने का प्रयास कर रही हैं, वह उतना ही रोए जा रही है। बच्चियों की याद में आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे हैं।
[ad_2]
Source link