[ad_1]
जिला अस्पताल, मैनपुरी
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में महाराजा तेज सिंह जिला अस्पताल में बुधवार को मरीजों को भीड़ देखी गई। अस्पताल की ओपीडी में 86 बच्चों को प्राथमिक उपचार दिया गया। अधिकतर बच्चे बुखार के साथ निमोनिया और सांस लेने की दिक्कत की चपेट में थे। दो बच्चों को हालत बिगड़ने पर मेडिकल कॉलेज सैफई के लिए रेफर किया गया।
किशनी रोड स्थित एक भट्ठे पर निवास करने वाले गुलशन के छह वर्षीय पुत्र को बुधवार की सुबह अचानक सांस लेने में दिक्कत हुई। परिजन उसे लेकर जिला अस्पताल पहुंचे यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जिला अस्पताल की ओपीडी में बालरोग विशेषज्ञ डॉ. डीके शाक्य के पास मरीजों की भीड़ देखी गई। 86 मरीजों को प्राथमिक उपचार दिया गया।
डॉ. डीके शाक्य ने बताया कि अधिकतर बच्चे, सर्दी, जुकाम और बुखार की चपेट में थे। कुछ बच्चे निमोनिया के चलते सांस की दिक्कत से भी जूझ रहे हैं। उन्होंने दोपहर तक पांच बच्चों को भर्ती कराया था। सीएमएस डॉ. मदनलाल का कहना था कि बच्चे को मृत अवस्था में ही अस्पताल लाया गया था।
[ad_2]
Source link