[ad_1]
पुलिस कमिश्नर डॉ. प्रीतिंदर सिंह
– फोटो : अमर उजाला
ख़बर सुनें
विस्तार
आगरा कमिश्नरेट में छह कोर्ट होंगी। कानपुर और नोएडा की तर्ज पर व्यवस्थाएं करने पर विचार चल रहा है। फिलहाल पुलिस लाइन में कमिश्नर और एडिशनल कमिश्नर की कोर्ट बनेगी। एक कोर्ट एडीसीपी की होगी। इसके बाद तीन कोर्ट एसीपी की बनाने की योजना है। इससे डीजी मुख्यालय को अवगत कराया जा रहा है। जल्द ही इस पर काम शुरू हो सकता है।
आगरा में पुलिस कमिश्नरेट प्रणाली लागू होने के बाद अधिकारियों के कार्यालय, कोर्ट और आवास को लेकर मंथन चल रहा है। कानपुर और नोएडा में पुलिस कमिश्नरेट प्रणाली पहले से लागू है। इन जिलों की तर्ज पर व्यवस्थाएं करने पर विचार हो रहा है। आगरा को तीन जोन शहरी, पूर्वी और पश्चिमी में बांटा गया है। इसके अलावा कमिश्नर और एडिशनल कमिश्नर की कोर्ट बननी हैं।
फिलहाल पुलिस लाइन में रहेगा कार्यालय
पुलिस कमिश्नर डॉ. प्रीतिंदर सिंह ने बताया कि वह अपना कार्यालय फिलहाल पुलिस लाइन में ही रखेंगे। यहीं पर उनकी कोर्ट भी रहेगी। इसके लिए पुराने मीटिंग हॉल को चिह्नित किया गया है। एडिशनल पुलिस कमिश्नर भी इसी कोर्ट में सुनवाई करेंगे। तीन डीसीपी (एसपी) बनेंगे। यह शहरी, पूर्वी और पश्चिमी जोन के होंगे। इनमें पहले से एक-एक एसपी तैनात हैं। इनकी कोर्ट नहीं बनेगी। एडिशनल डीसीपी की एक कोर्ट बनेगी। इसमें 145, 146 और 133 के मामलों की सुनवाई होगी। प्रत्येक जोन में एक-एक कोर्ट एसीपी की बनाई जाएंगी।
[ad_2]
Source link