[ad_1]
बरसाना की लठामार होली: भीड़ से हालात बेकाबू, कई श्रद्धालुओं की तबीयत बिगड़ी
– फोटो : संवाद
विस्तार
तीर्थनगरी मथुरा में राधारानी की नगरी बरसाना में सोमवार को विश्व प्रसिद्ध लठामार होली खेली गई। इसमें करीब 15 लाख श्रद्धालु पहुंचे। रंगीली गली के प्रवेश द्वार पर लगे पुलिस बैरियर पर भीड़ बेकाबू हो गई। पुलिस का बैरियर टूट गया। कई श्रद्धालु घायल हो गए।
श्रद्धालुओं पर पुलिस के सामने हुरियारों ने लठ्ठ बरसा दिए। पुलिस ने भी कई श्रद्धालुओं की पिटाई की। उनसे धक्का-मुक्की भी की। 10 से अधिक श्रद्धालुओं की भीड़ के दबाव में तबीयत बिगड़ गई। महिला पुलिसकर्मी भीड़ को देख यहां-वहां छिप गईं।
होली गीतों के बीच खेली गई होली
बरसाना में दोपहर के समय सोमवार को भाव और भक्ति के अनूठे रंगों में सराबोर एक ओर नंदगांव के हुरियारे ढाल लेकर बरसाना पहुंचे तो दूसरी ओर बरसाना की हुरियारिनें लाठियां लेकर रंगीली गली में तैयार थीं। होली के गीतों की गूंज बीच शुरुआत हुई लठामार होली की।
[ad_2]
Source link