[ad_1]
ताज महोत्सव में प्रस्तुति देतीं बॉलीवुड सिंगर तुलसी कुमार
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उत्तर प्रदेश के आगरा में वीआईपी सोफे के ऊपर और बैरिकेडिंग पर चढ़ बॉलीवुड सिंगर तुलसी कुमार को देखने और सुनने के लिए लालायित फैंस ने जैसे ही फिल्म कबीर सिंह का गाना साथ छोडूंगी ना तेरे पीछे आऊंगी, मैं आगरा की बन जाऊंगी…. के सुर सुने तो दर्शक भी तुलसी तुलसी नाम पुकारने लगे।
मंच से तुलसी कुमार ने दम मारो दम… रात चांदनी मैं और तू… मेरे यारा तेरे गम अगर पाएंगे… तुम जो आए जिंदगी में बात बन गई… आदि गानों की प्रस्तुति दी, जिसे सुनते ही युवा दिलों की धड़कने भी तेज हो गई। तुलसी की लाइव सिंगिग को कोई रिकॉर्ड करता दिखा तो कोई वीडियो कॉल कर अपनों को तुलसी को गाना गाता दिखा रहा था।
मुक्ताकाशीय के मंच पर गाना गाती, थिरकती तुलसी को देख बैरिकेडिंग पर युवक, युवतियां थिरकने लगे। पुलिस की लाख रोक के बावजूद भी टेंट को फाड़ तो कोई वीआईपी सोफे के ऊपर चढ़कर तुलसी के गानों पर झूमने को मजबूर रहे फैंस।
[ad_2]
Source link