[ad_1]
गायक गुरु रंधावा ने ताजमहल का दीदार किया
– फोटो : अमर उजाला
ख़बर सुनें
विस्तार
गायक गुरु रंधावा ताजनगरी से एक्टिंग की शुरुआत कर रहे हैं। मैक फिल्म्स की कॉमेडी फिल्म कुछ खट्टा हो जाए की शूटिंग के लिए आगरा आए गुरु रंधावा ने बुधवार सुबह ताजमहल का दीदार किया। सई मांजरेकर के साथ उन्होंने ताजमहल के डायना बेंच पर फोटो खिंचवाए।
गाइड नितिन सिंह ने उन्हें ताजमहल के बनने और वास्तुकला की जानकारी दी। गायक गुरु रंधावा आगरा के परिवार पर आधारित कॉमेडी फिल्म में अनुपम खेर के साथ काम कर रहे हैं, जो उनके दादा की भूमिका निभा रहे हैं। निर्माता अमित भाटिया की इस फिल्म की शूटिंग में उनके साथ सई मांजरेकर, इला अरुण, अतुल श्रीवास्तव, परेश गनात्रे हैं।
फिल्म की 90 प्रतिशत शूटिंग आगरा में 30 दिन में की जाएगी। यहां होटल विंडम ग्रांड, मेहताब बाग, फतेहपुर सीकरी और सेंट जोंस कालेज में शूटिंग की जाएगी। फिल्म की बाकी 10 प्रतिशत शूटिंग मुंबई में की जाएगी।
तीन अक्तूबर को अनुपम खेर ने किया दीदार
इससे पहले तीन अक्तूबर को वरिष्ठ फिल्म अभिनेता अनुपम खेर ने ताजमहल का दीदार किया था। सूर्योदय के समय सूरज की सुनहरी किरणों से दमकते ताजमहल को देखकर अनुपम खेर ने कहा कि जिंदगी भर यह नजारा उन्हें याद रहेगा। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को ताज दिखाने वाले गाइड नितिन सिंह उनके साथ रहे। अनुपम खेर ने उनके साथ ताजमहल पर बिताए पलों को सोशल मीडिया पर शेयर किया।
[ad_2]
Source link