[ad_1]
फर्रुखाबाद के कायमगंज स्थित सीपी विद्या निकेतन से 12वीं उत्तीर्ण करने के बाद ही वर्ष 2014 में भूपेंद्र सिंह राठौर सेना में भर्ती हुए थे और 25 ग्रेनेडियर बटालियन में सेवाएं देने लगे थे। पूरा परिवार बेहद खुश था, लेकिन शुक्रवार को जब सिक्किम में हादसे में शहीद होने की खबर मिली तो पूरा परिवार बुरी तरह से टूट गया।
शनिवार की सुबह से ही ग्रामीण पिता सुरेंद्र सिंह और बाबा बैजनाथ सिंह राठौर को सांत्वना दे रहे थे। गांव में ज्यादातर घरों में शहीद होने के गम में चूल्हे नहीं सुलगे और आंखों से आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे थे।
पड़ोसी गांव वीरपुर, राजा का रामपुर, गढ़िया जगन्नाथ, बिल्सड़ पट्टी, बिल्सड़ पुवायां, पछांया के लोग जानकारी मिलने के बाद घर पर पहुंचते रहे और परिवारीजनों के साथ बैठकर घटना के बारे में जानकारी करते रहे।
बीडीओ ने अंत्येष्टि स्थल की कराई सफाई
बीडीओ अलीगंज दिनेश चंद्र शर्मा ने गांव ताजपुर अद्दा पहुंचकर परिजन से अंत्येष्टि के बारे में जानकारी ली। इसके बाद परिवार वालों ने जगह का चयन कर बताया, तब बीडीओ ने अंत्येष्टि वाले स्थान की साफ-सफाई कराई।
[ad_2]
Source link